Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...ताकि नई पीढ़ी पर बनी रहे संस्कार देने वाले वृक्ष की छाया Meerut News

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Tue, 03 Dec 2019 03:06 PM (IST)

    केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ अभिभावक दिवस पर बच्‍चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी के चरण स्‍पर्श कर उनका ...और पढ़ें

    Hero Image
    ...ताकि नई पीढ़ी पर बनी रहे संस्कार देने वाले वृक्ष की छाया Meerut News

    मेरठ, जेएनएन। नई पीढ़ी को संस्कारों से सींचने वाले दादा-दादी और नाना-नानी ही होते हैं। बच्चों को उनके महत्व से अवगत कराने और उनसे मिली सीख का लाभ बताने के लिए मंगलवार को केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइंस में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के प्रांगण में 'वरिष्ठ अभिभावक दिवस' का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी को तिलक लगाकर व चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरस्वती वंदना व स्वागत नृत्य

    बच्चों ने आज के विशेष दिन के लिए तैयार किए गए गीत, नृत्य, नाटिका से भरपूर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत आज के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष ले. कर्नल एएम शर्मा ने दीप जलाकर किया। विद्यालय की प्राचार्या लक्ष्मी सिंह ने मुख्य अतिथि को एक पौधा भेंटकर उनका स्वागत किया। इसके बाद अपने शिक्षकों के निर्देशन में नन्हें मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। प्राचार्या लक्ष्मी सिंह ने ठंड सहित अनेक दिक्कतों के बावज़ूद काफ़ी संख्या में पधारे वरिष्ठ अभिभावकों का स्वागत करते हुए नौनिहालों को संस्कारित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया और बच्चों को प्यार दुलार के साथ अच्छे संस्कार देते रहने का अनुरोध किया।

    कार्यक्रम में मन मोहा

    इसके बाद बच्चों ने लघु नाटिका, कविता पाठ, हास्य फुलझड़ियों सहित एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों द्वारा अपने दादा-दादी व उपस्थित अन्य सभी दर्शकों का मन मोह लिया। वरिष्ठ अभिभावकों के लिए भी इस मौके पर म्यूजिकल चेयर सहित अनेक मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अध्यापिका नीति रानी शर्मा ने सभी आगन्तुकों व अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। आज के आयोजन में मंच सज्जा मंजू अहलावत व मंच संचालन कुमकुम बाला व रुचि शर्मा ने किया। साथ ही सविता मीणा, शर्मिष्ठा रानी, नमिता पंवार, प्रतिभा कपूर, अनीता शर्मा, अनिल कुमार, प्रोमिला, शुचि कौशिक, मोहम्मद आरिफ़ आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।