Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेड कॉन्‍स्‍टेबल और DM ऑफ‍िस में कर्मचारी के बेटे निकले लुटेरे, शौक पूरे करने के ल‍िए करते थे लूट; तीन ग‍िरफ्तार

    Updated: Fri, 04 Jul 2025 07:29 AM (IST)

    मेरठ में पुलिस हेड कांस्टेबल और डीएम कार्यालय के कर्मचारी के बेटों समेत तीन स्नातक लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इन लुटेरों ने शौक पूरे करने के लिए दो बाइकें लूटी थीं जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार ये लुटेरे दिन में पढ़ाने और डिलीवरी का काम करते थे और रात में लूटपाट करते थे।

    Hero Image
    कंकरखेड़ा पुलिस की गिरफ्त में तीनोें लुटेरे और बरामद की गई एक स्कूटी व लूटी गई दो बाइक। सौजन्य- पुलिस।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल का बेटा और डीएम दफ्तर में कार्यरत कर्मचारी के बेटे लुटेरे निकले। पुलिस ने स्नातक पास तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। तीनों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए लूटी गई दो बाइकों को बरामद किया है। साथ ही लुटेरों की स्कूटी भी बरामद की है, जिससे वह लूट करते थे। आरोपितों ने बताया कि वे शौक पूरे करने के लिए लूट कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज कुमार दिन में कोचिंग में पढ़ाते हैं और रात में डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं। 28 जून की रात मनोज खाने की डिलीवरी देने गए थे। रात 11 बजे वह वापस घर के लिए चले। छावनी क्षेत्र में तीन बदमाशों ने उनसे बाइक लूट ली। विरोध करने पर मनोज के सिर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। मनोज की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था।

    दूसरी वारदात 28 जून की रात को ही नहर किनारे हुई, जहां बदमाशों ने सचिन कुमार को रोका और उनसे बाइक लूट ली। दोनों लूट में पुलिस और स्वाट टीम फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान तीन संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में तीनों की पहचान आयुष मलिक, तुषार चौहान और विशाल के रूप में हुई। कंकरखेड़ा थाने के इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि आयुष मलिक के पिता संदीप मलिक यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं, जबकि तुषार के पिता सुमेश मेरठ डीएम कार्यालय में कार्यरत हैं। जबकि विशाल के पिता विनोद प्राइवेट नौकरी करते हैं।