गृहमंत्री अमित शाह से मिले सोमेंद्र तोमर, इन मुद्दों पर हुई बात
प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने मेरठ में चल रहे विकास कार्यों और आगामी योजनाओं पर चर्चा की। तोमर ने गृहमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी जानकारी दी। गृहमंत्री को बताया गया कि मेरठ में किस प्रकार विकास हो रहा है और आने वाले दिनों में जनता को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी।

जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर ने मंगलवार को दिल्ली पहुंचकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मेरठ में हो रहे विकास और आगामी दिनों में होने वाले विकास पर चर्चा की।
डा. सोमेंद्र तोमर ने बताया कि गृहमंत्री को उत्तर प्रदेश के द्वारा मेरठ में कराए जा रहे विकास कार्यों को विस्तार से बताया गया। साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में भी बताया। आपरेशन सिंदूर को लेकर काफी देर तक गृहमंत्री ने बात की। राज्यमंत्री ने बताया कि अमित शाह को बताया गया कि किस तरह से मेरठ में विकास हो रहा है। आने वाले दिनों में भी जनता को बेहतर सुविधाएं दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।