Meerut: एसओजी टीम ने मोहिउद्दीनपुर में पकड़ी तमंचा फैक्ट्री, दो गिरफ्तार; पुलिस थी बेखबर
एसओजी की टीम ने मोहिउद्दीनपुर चौकी क्षेत्र से तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री के अंदर से दो आरोपितों को भी दबोच लिया है। सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि आरोपित पिछले काफी दिनों से फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। हैरत की बात है कि मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी को उसका खबर तक नहीं लगी। एसओजी की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। परतापुर के मोहिउद्दीनपुर में काफी दिनों से तमंचा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, इसके बाद भी परतापुर पुलिस को खबर तक नहीं लगी। बुधवार को एसओजी टीम ने मोहिउद्दीनपुर से तमंचा फैक्ट्री पकड़ी और दो आरोपित दबोचे गए। उनके कब्जे से काफी बने और अधबने तमंचे बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपितों की निशानदेही पर उनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।
बुधवार को एसओजी की टीम ने मोहिउद्दीनपुर चौकी क्षेत्र से तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। फैक्ट्री के अंदर से दो आरोपितों को भी दबोच लिया है। सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि आरोपित पिछले काफी दिनों से फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। हैरत की बात है कि मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी को उसका खबर तक नहीं लगी। एसओजी की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। उसके बाद परतापुर पुलिस की कार्यशैली शक के दायरे में आ गई है।
सीओ का कहना है कि यह तमंचे कहां कहां सप्लाई किए जा रहे थे। पुलिस की भूमिका की भी विस्तार से जांच की जा रही है। गुरुवार तक तमंचा फैक्ट्री संचालित करने वाले सभी आरोपितों को दबोच लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।