Toll Plaza Reopens: यूपी का ये टोल प्लाजा 5 दिन बाद चालू, ढाई करोड़ का नुकसान; 14 लेन को किया था टोल फ्री
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सिवाया टोल प्लाजा पांच दिन बाद फिर शुरू हो गया। कांवड़ यात्रा के कारण 19 जुलाई को टोल फ्री कर दिया गया था। 23 जुलाई को शिवरात्रि के बाद इसे फिर से शुरू किया गया। पहले दिन लगभग 30 हजार वाहन गुजरे। फास्टैग न होने से टोल प्रबंधन को ढाई करोड़ का नुकसान हुआ।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित सिवाया टोल प्लाजा पांच दिन बाद बुधवार रात चालू हो गया। कांवड़ यात्रा पर दोनों ओर कांवड़ियों और अन्य वाहनों की भारी भीड़ को देखते हुए टोल प्रबंधन ने 19 जुलाई को टोल फ्री कर दिया था।
टोल की सभी 14 फास्टैग लेन से बूम हटा दिए थे। टोल की लेन में कार्यरत कर्मचारियों की ड्यूटी भी इन पांच दिनों तक वहीं पर व्यवस्था में लगाई गई, ताकि कोई टोल के बूम और बूथ को नुकसान न पहुंचाने पाए।
23 जुलाई को शिवरात्रि पर शिवभक्त कांवड़िये अपने गंतव्य रवाना हो चुके थे। उसके बाद बुधवार रात को टोल प्लाजा चालू कर दिया गया। टोल प्लाजा चालू होने के पहले दिन गुरुवार को 24 घंटे में करीब 30 हजार वाहन वहां से गुजरे।
इनका कहना है
पांचवें दिन टोल प्लाजा चालू कर दिया गया है। जिन वाहनों पर फास्टैग नहीं था, अथवा वाहन पर फास्टैग तो था मगर उसमें जीरो बैलेंस होने की वजह से वह ब्लैकलिस्ट था। ऐसे वाहनों के निकलेन से टोल प्रबंधन को करीब पांच दिनों में ढाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। अनुज सोम, वरिष्ठ प्रबंधक-सिवाया टोल प्लाजा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।