Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dinesh Khatik Resignation: इस्‍तीफा कोई विषय नहीं, मेरठ से दिल्‍ली रवाना होते समय बोले थे दिनेश खटीक

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2022 11:20 AM (IST)

    Yogi Adityanath Minister Dinesh Khatik Resignation मंगलवार को जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफा दिए जाने की चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। बुधवार को उन्‍हाेंने इस्‍तीफा दे दिया। हालांकि सुबह मेरठ सेे दिल्‍ली रवाना होते समय उन्‍होंने केवल इतना कहा था कि यह कोई विषय ही नहीं है।

    Hero Image
    मेरठ स्थित आवास से दिल्ली रवाना होते राज्‍यमंत्री दिनेश खटीक

    मेरठ, जागरण संवाददाता। प्रदेश के जलशक्‍त‍ि राज्‍यमंत्री दिनेश खटीक इस्‍तीफे को लेकर बुधवार को दिल्‍ली रवाना होते समय कुछ स्‍पष्‍ट नहीं बोले थे। उन्‍होंने अपने गंगा नगर स्‍थ‍ित आवास से रवाना होने से पूर्व इस्‍तीफा दिए जाने के सवाल पर केवल इतना ही कहा था कि यह कोई विषय ही नहीं है। इतना कहकर वह गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली में वरिष्‍ठ मंत्री से मुलाकात की चर्चा 

    दिनेश खटीक कहां गए है, यह उन्‍होंने खुद स्‍पष्‍ट नहीं किया था लेकिन उनके करीबियों ने बताया था कि वह दिल्‍ली गए हैं। वहां उनकी मुलाकात एक वरिष्‍ठ केंद्रीय मंत्री से होगी। यह भी चर्चा रही कि भाजपा के शीर्ष नेताओं ने भी इस बाबत हस्‍तक्षेप किया है। दिनेश खटीक को अपना पक्ष रखने के लिए दिल्‍ली बुलाया गया है। हालांकि भाजपा के किसी जिम्‍मेदार नेता ने अभी तक इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं की थी।    

    इंटरनेट मीडिया पर शुरू हुआ चर्चाओं का दौर 

    मंगलवार रात करीब 11 बजे इंटरनेट मीडिया पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की चर्चाओं ने जोर पकड़ा। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से इस बाबत बातचीत हुई, हालांकि किसी ने इसकी पुष्टि नही की। इतना जरूर स्वीकार किया कि ऐसी चर्चा है, लेकिन हाईकमान स्तर से इस संबंध में कोई पुष्टि नही हुई है। रात 11:56 बजे दैनिक जागरण की टीम दिनेश खटीक के आवास पर पहुंची तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। मंत्री आवास पर नहीं थे। आवास के परिसर में छह गाड़ियां जरूर खड़ी थीं लेकिन वहां ड्यूटी दे रहे गार्ड ने बताया कि मंत्री यहां नही हैं। उनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं। तिरुपति गार्डन स्थित आवास पर दो गाड़ियां खड़ी थीं। वहां दो 

    गार्ड तैनात थे। उन्होंने बताया कि मंत्री जी बाहर हैं। कहां, उन्हें जानकारी नही है।

    कुछ पुराने विवाद रहे हैं जुड़े 

    सन 2017 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद एसएसपी मेरठ ने 62 दागी सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया था। तब भाजपा विधायक दिनेश खटीक चार सिपाहियों की पैरवी करने एसएसपी के पास उनके आफिस पहुंचे थे। उन सिपाहियों की पर्ची भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई। यह पहला ऐसा मामला था जिसमें भाजपा विधायक ने अपनी सरकार का हवाला देते हुए पुलिसकर्मियों की पैरवी की थी। l 16 अगस्त 2018 को भाजपा विधायक दिनेश खटीक मवाना थाने पहुंचे। यहां एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लिया था। भाजपा विधायक आरोपी को छुड़ाने थाने पहुंचे थे। वायरल आडियो में यह भी सामने आया था कि यदि वह इंस्पेक्टर का बलिया ट्रांसफर नहीं करा पाए तो राजनीति छोड़ देंगे।

    यह भी पढ़ें: जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को पत्र ल‍िख सुनाई व्‍यथा