CBSE : बच्चों के रिजल्ट पर अब परिजनों के हस्ताक्षर अनिवार्य
सीबीएसई ने इस साल 10वीं की मार्कशीट कम सर्टिफिकेट में छात्रों के परिजनों के हस्ताक्षर जरूरी कर दिए हैं। बोर्ड के इस कदम से फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी।
मेरठ,जेएनएन। सीबीएसई ने मार्कशीट और सर्टिफिकेट में गलतियों को कम करने के उद्देश्य से कड़ा कदम उठाया है। साल 2019 की बोर्ड परीक्षा के पहले सीबीएसई ने एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी और परिजनों के हस्ताक्षर लिए थे,जिसमें फोटो सहित सभी निजी जानकारियों को सही बताते हुए अंडरटेकिंग ली गई।
सर्टिफिकेट की जानकारी प्रमाणित होगी
अब इसे आगे बढ़ाते हुए सीबीएसई ने इस साल 10वीं की मार्कशीट कम सर्टिफिकेट में भी इसे लागू कर दिया गया है। कुछ दिनों में बोर्ड की ओर से छात्रों के मार्कशीट स्कूलों को भेजे जाएंगे। छात्रों की मार्कशीट कम सर्टिफिकेट में छात्र के परिजन और संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर के बाद ही छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। इसमें दोनों प्रमाणित करेंगे कि सर्टिफिकेट की सभी जानकारी सही है।
बाद में नहीं बदली जाएगी जानकारी
सीबीएसई के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशंस डा.संयम भारद्वाज के अनुसार सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा दे चुके छात्रों की ओर से कई साल बाद भी निजी जानकारियों को सुधार कराने के आवेदन मिल रहे हैं। सीबीएसई ने बार-बार स्कूलों को लिस्ट ऑफ कैंडिडेट में सही जानकारी देने को कहा। बावजूद इसके सुधार के आवेदनों में कोई कमी नहीं आई है। इसीलिए एडमिट कार्ड और अब मार्कशीट कम सर्टिफिकेट में परिजनों व स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। जानकारियों का सत्यापन छात्र के माता-पिता और प्रिंसिपल से कराने के बाद भविष्य में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
फर्जीवाड़े पर भी लगेगी रोक
सीबीएसई पिछले कुछ सालों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं के बाद जन्म तिथि व नाम में बदलाव के आवेदनों को प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने के अवसर से जोड़कर देखती आ रही है। इस बाबत किए जा रहे फर्जीवाड़े पर सीबीएसई ने काफी सख्ती से रोक लगाई है। सीबीएसई ने नए दिशा निर्देश को कड़ाई से लागू करने को कहा है। इसमें सभी मार्कशीट पर परिजनों व प्रिंसिपल के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।