जोधपुर से 1376 कामगारों के साथ सहारनपुर पहुंची Shramik Special Train, सभी को किया क्वारंटाइन Saharnpur News
सहारनपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन के चलने से कामगारों को राहत मिली है। अब शनिवार को 1376 कामगारों के साथ सहारनपुर पहुंची तो प्रशासन ने तैयारी के साथ स ...और पढ़ें

सहारनपुर, जेएनएन। राजस्थान के जोधपुर व अन्य जिलों से 1376 प्रवासी कामगारों को लेकर स्पेशल ट्रेन शनिवार सुबह पौने छह बजे सहारनपुर पहुंची। ट्रेन में सहारनपुर के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार के कामगार भी शामिल थे। शारीरिक दूरी के हिसाब से सभी को प्लेटफार्म पर उतारा गया और इन्हें बसों से क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।
शनिवार सुबह करीब 5:45 बजे स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची। स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा, प्रोटोकॉल अफसर प्रदीप गिल्होत्रा, एसपी सिटी व अन्य प्रशासनिक अफसर वहां मौजूद रहे। सभी को लाइन लगाकर ट्रेन से उतारा गया और तहसीलवार विभाजित कर थर्मल स्कैनिंग कराई गई। इसके बाद उन्हें तहसील मुख्यालयों पर बने क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया। डीएम अखिलेश कुमार सिंह व एसएसपी दिनेश कुमार पी भी वहां पहुंचे। दोनों अफसरों ने यात्रियों से बातचीत की। एक अफसर ने बताया कि ट्रेन में करीब 195 से ज्यादा कामगार गोरखपुर, आगरा, लखनऊ, मिर्जापुर, सुल्तानपुर और पटना (बिहार) के भी आए हैं। इस पर डीएम व एसएसपी ने कहा कि इन्हें यहां से उनके गृह जनपद भिजवा दिया जाएगा। सभी कामगारों को शारीरिक दूरी का पालन करने के आदेश दिए गए।
बैग पर ही सो गई गुडिय़ा
कामगारों को लेकर शुक्रवार शाम पांच बजे जोधपुर से चली ट्रेन रास्ते में दिल्ली व एक अन्य स्टेशन पर चंद मिनट के लिए रुकी थी, क्योंकि इन दोनों स्टेशनों पर ट्रेन के चालक-परिचालक व गार्ड की ड्यूटी बदली थी। ट्रेन जब सहारनपुर पहुंची तो खड़े-खड़े एक बच्ची इतना थक गई कि वह बैग पर ही सो गई। यह देख एसओ मंडी बच्ची के पास पहुंचे और उसे प्यार से पुचकारा।
इनका कहना है...
जनपद के 1181 लोगों को लेकर पहली ट्रेन जोधपुर से आई है। इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए रखा है। जोधपुर व अन्य जिलों से आए कामगारों के सैंपल भी लिए जाएंगे और रिपोर्ट आने तक निगरानी रखी जाएगी। अन्य जिलों से आए प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर से उनके गृह जनपद भेजा जाएगा। - अखिलेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।