Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में शूटिंग प्रतियोगिता में साधे निशाने, देशभर के शूटर तीन दिन रहेंगे शहर में

    By PREM DUTT BHATTEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jan 2021 04:21 PM (IST)

    अब तीन दिनों तक मेरठ में शूटरों का जमावड़ा रहेगा। शास्त्री नगर स्थित बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आनंद प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देशभर से आए बालक और बालिकाओं ने निशाना साधा।

    Hero Image
    मेरठ में तीन दिन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

    मेरठ, जेएनएन। मेरठ के शास्त्री नगर स्थित बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आनंद प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से आए बालक और बालिकाओं ने निशाना साधा।

    प्रतियोगिता के लिए स्कूल ने शूटिंग रेंज के अलावा नीचे भी अस्थाई रेंज बनाया गया है, जहां सभी बालक बालिका निशाना साध रहे हैं। इसमें विभिन्न आयु वर्ग के शूटर हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में देश के नेशनल इंटरनेशनल स्तर के शूटर प्रतिभाग करेंगे। जूनियर व सीनियर दोनों वर्ग के शूटर निशाना साध रहे हैं। इस मौके पर शहर के कई गणमान्‍य लोग मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें