Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shivam Mavi: टी-20 डेब्यू मुकाबले में मेरठ के लाल ने कर दिया कमाल, परिजनों में दौड़ी खुशी की लहर

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 09:37 AM (IST)

    Shivam Mavi मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में यूपी के मेरठ के खिलाड़ी शिवम मावी ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। मावी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और चार विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की।

    Hero Image
    नोएडा स्थित घर में मैच देखते शिवम की माता व अन्य परिजन

    जागरण संवाददाता, मेरठ: मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया के लिए दो युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इस मुकाबले में यूपी के मेरठ के खिलाड़ी शिवम मावी और पंजाब के शुभमन गिल ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला। हालांकि, गिल तो 7 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन मावी ने कमाल कर दिया। मावी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को एक के बाद एक चार झटके दिए। शिवम ने चार विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ से नोएडा तक खुशी की लहर

    शिवम के पहले ही मैच में दमदार प्रदर्शन से मवाना क्षेत्र के सीना गांव से लेकर नोएडा में शिवम के घर तक खुशी की लहर दौड़ गई है। परिजन और मित्र टीवी पर टकटकी लगाए बैठे रहे। आइपीएल में सबसे महंगे गेंदबाज के तौर पर गुजरांत टाइटंस ने शिवम को छह करोड़ रुपये में खरीदा है। इसके बाद पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में ही शानदार प्रदर्शन से शिवम व उनके घर परिवार की खुशियां और भी बढ़ गई। मेरठ जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों ने भी शिवम के प्रदर्शन की सराहना की। शिवम के पिता पंकज मावी ने बेटे के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे बेटे के साथ परिवार की भी बड़ी सफलता बताया।

    मावी से पहले दो गेंदबाज भी खेल चुके हैं

    बता दें, इससे पहले भी मेरठ के दो तेज अपने पहले टी-20 मैचों में किफायती गेंदबाजी कर चुके हैं। प्रवीण कुमार उर्फ पीके ने पहले टी-20 मैच में एक विकेट और भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले टी-20 मैच में तीन विकेट झटके थे। आपको बता दें, शिवम मावी डेब्यू में चार विकेट चटकाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। उनसे पहले सिरसा के गेंदबाज बरिंदर स्रान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2016 में डेब्यू करते हुए हरारे में महज 10 रन देकर चार विकेट चटका डाले थे। वहीं भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के नाम भी डेब्यू में चार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

    मावी ने डेब्यू मैच में बनाया रिकॉर्ड

    उन्होंने कुल 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मावी ने पथुम निसांका को 1, धनंजय डिसिल्वा को 8, वानिंदु हसरंगा को 21 और महीश थीक्षाना को 1 रन पर आउट कर श्रीलंका को घुटनों पर ला खड़ा किया। डेब्यू में चार विकेट चटकाने के बाद मावी ने अपने नाम खास रिकॉर्ड दर्ज किया। मावी यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। वह नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। शिवम मावी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े हैं।