Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौर्य प्रताप ने मिक्स मार्शल आर्ट में झटका स्वर्ण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 06:53 PM (IST)

    नोएडा के मलखपुर स्टेडियम में 28 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मवाना के छात्र शौर्य प्रताप ने स्वर्ण पदक जीता। मंगलवार को स्कूल में विजेता छात्र का सम्मान किया गया।

    Hero Image
    शौर्य प्रताप ने मिक्स मार्शल आर्ट में झटका स्वर्ण

    मेरठ, जेएनएन। नोएडा के मलखपुर स्टेडियम में 28 नवंबर को आयोजित राज्य स्तरीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल मवाना के छात्र शौर्य प्रताप ने स्वर्ण पदक जीता। मंगलवार को स्कूल में विजेता छात्र का सम्मान किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौर्य ने एमेच्योर स्पो‌र्ट्स फाइट में प्रतिभाग करते हुए 54 किलोग्राम फ्लाई वेट में शानदार प्रदर्शन किया। जहां प्रतिद्वंद्वी फाइटर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंगलवार को विद्यालय में पदक जीतने पर छात्र शौर्य प्रताप को विद्यालय प्रबंधक मनोज रस्तोगी व प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने पुरुस्कृत कर उत्साहवर्धन किया।

    एसजीपीजी कालेज में वाणिज्य संकाय माडल प्रदर्शनी आयोजित : सरूरपुर क्षेत्र के संजय गांधी पीजी कालेज में मंगलवार को वाणिज्य संकाय माडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. रामेंद्र कुमार गुप्ता ने किया।

    छात्र छात्राओं ने कोविड संक्रमण के समय भारतीय करेंसी का पतन, व्यवसाय की कार्यप्रणाली, व्यवसाय प्रबंध में जोखिम, भारत में गरीबों की दुर्दशा, कृषि के क्षेत्र में विकास, परिवहन एवं संचार से संबंधित समस्याओं जैसे एटीएम, नेट बैंकिग व वर्तमान समय में बैंकिग सिस्टम की समस्याओं व उनके समाधान पर विचार रखे। उन्होंने आकंड़ों के साथ ग्राफ प्रस्तुत कर समस्याओं को दूर करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा. रवि कुमार बंसल व डा. हरिदत्त शर्मा आदि संयुक्त रूप से रहे। इस दौरान उज्जवल वर्मा, तनु ,संभव जैन, सुशील मीना, गरिमा व शिवम आदि को सम्मानित किया। इस दौरान वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा. डीएस सिंह, डा. प्रतिमा यादव, पूर्व प्राचार्य डा. सविता तोमर, डा. आरके शर्मा, डा. प्रवीण श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, डा. रीना तोमर, डा. ऋतु, अनिल कुमार, डा. विरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।