Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली : मंदिर पर धमकी भरा पत्र चस्पा मिलने से सनसनी

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 10:34 PM (IST)

    शामली के गांव लांक निवासी रवि मलिक ने एसपी को शिकायती-पत्र देकर बताया कि उनका घर मंदिर के पास है। बुधवार को मंदिर की दीवार पर उर्दू भाषा में लिखा एक पत्र चस्पा मिला। पत्र का अनुवाद करने पर मिली जानकारी से सनसनी फैल गई।

    Hero Image
    शामली : मंदिर पर धमकी भरा पत्र चस्पा मिलने से सनसनी

    शामली, जागरण संवाददाता। गांव लांक में मंदिर की दीवार पर धमकी भरा पत्र चस्पा मिलने पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गुरुवार को सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर और कोतवाली पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल कर पत्र को कब्जे में लिया। गांव में पुलिस लगाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    क्षेत्र के गांव लांक निवासी रवि मलिक (पूर्व मंडल महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा) ने एसपी सुकीर्ति माधव को शिकायती-पत्र देकर बताया कि उनका घर मंदिर के पास है। बुधवार को मंदिर की दीवार पर उर्दू भाषा में लिखा एक पत्र चस्पा मिला। पत्र का अनुवाद किया तो इसमें 18 दिसंबर को मंदिर और रवि मलिक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

    रेलवे स्टेशन को उड़ाने की मिली थी धमकी

    20 अप्रैल 2019 को शामली के तत्कालीन रेलवे स्टेशन मास्टर के पते पर डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया था। आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर एरिया कमांडर मैसूर अहमद के नाम से भेजे गए पत्र में जेहादियों की मौत का बदला लेने की बात कही गई थी। 13 मई 2019 को शामली, बागपत, मेरठ, हापुड़, गजरौला, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, बरेली, दिल्ली, पानीपत और रोहतक आदि रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी थी। लखनऊ व दिल्ली की टीमों ने यहां पहुंचकर छानबीन की थी।

    इन्होंने कहा

    किसी ने गांव में माहौल खराब करने के लिए ऐसा किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव में पुलिस भी तैनात है।

    -सुधीर कुमार, ग्राम प्रधान पति लांक

    मंदिर की दीवार पर उर्दू भाषा में लिखा पत्र चस्पा मिला है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस लगातार गांव में गश्त कर रही है।

    -श्रेष्ठा ठाकुर, सीओ सिटी शामली