शामली : तितरवाड़ा में प्रधानपति को दिला दी शपथ, वीडियो वायरल, सचिव को किया जाएग दंडित
शामली जिले के कैराना में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। ग्राम पंचायत तितर ...और पढ़ें

शामली, जेएनएन। शामली जिले के कैराना में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण के दौरान अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। ग्राम पंचायत तितरवाड़ा में प्रधानपति को शपथ दिलाए जाने की वीडियो वायरल हुई है। सीडीओ ने कहा है कि प्रधान को ही शपथ दिलाई गई है, लेकिन सदस्यों की शपथ के दौरान प्रधानपति ने भी शपथ ले ली। इसमें सचिव को दंडित किया जाएगा।
कैराना ब्लाक क्षेत्र में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को गत 25 व 26 मई को शपथ दिलाई गई थी। शपथ ग्रहण के दौरान की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह वीडियो गांव तितरवाड़ा की बताई जा रही है। वीडियो में प्रधान का पति शपथ लेते नजर आ रहे हैं। शपथ सचिव द्वारा दिलाई जा रही है। प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 में हो रहे इस कार्यक्रम में कुछ लोग भी वीडियो में बैठे दिख रहे हैं।
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद मामले में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने संज्ञान लिया है। सीडीओ का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में हैं। मैं कल गांव तितरवाड़ा में भी गया था। दो वीडियो है। एक वीडियो में निर्वाचित ग्राम प्रधान को शपथ दिलाई जा रही है, जिन्हें बीडीओ ने शपथ दिलाई जबकि निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्यों को सचिव ने शपथ दिलाई, जिनके साथ में प्रधानपति ने भी शपथ ली। प्रधानपति निर्वाचित नहीं हैं। इस मामले में सचिव को दंडित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।