Shamli News: शामली में नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन और 17 सभासदों ने दिया त्यागपत्र, यह वजह आई सामने
Nagar Palika Shamli शामली में मंगलवार को नगर पालिका की राजनीति में उस वक्त भूचाल आ गया जब परिषद के बचत खाते में जमा ग्यारह लाख से ज्यादा की रकम का हिसाब नहीं मिलने से क्षुब्ध चेयरपर्सन और 17 सभासदों ने दिया त्यागपत्र दे दिया।

शामली, जागरण संवाददाता। nagar palika chairperson शामली नगर पालिका परिषद शामली की चेयरपर्सन अंजना बंसल और 17 वार्ड सभासदों ने मंगलवार को जिलाधिकारी को अपने पद से त्यागपत्र सौंप दिया है। आरोप है कि नगर पालिका परिषद के बचत खाते में जमा ग्यारह लाख से ज्यादा की रकम का हिसाब नहीं मिल रहा है।
सभी एक साथ पहुंचे कलक्ट्रेट
इस प्रकरण सहित अन्य भी कई मामलों में चेयरपर्सन द्वारा कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को पत्राचार किया, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसी वजह से त्यागपत्र देना पड़ रहा है। मंगलवार को चेयरपर्सन अंजना बंसल अपने पति पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल और सभासद इकट्ठा होकर कलक्ट्रेट पहुंचे। वहां उन्होंने जिलाधिकारी जसजीत कौर को दिए ज्ञापन में बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेखा विभाग में कैशबुक व बैंक में लगभग चार करोड़ रुपये का अंतर था।
नहीं हुई थी कोई कार्रवाई
इसके संबंध में मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को पत्र भेजे थे, लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके बाद प्राइवेट सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) द्वारा कैशबुक एवं बैंक का रिकन्सीलेशन तैयार कराया गया, जिसमें अधिशासी अधिकारी एवं लेखाधिकारी नगर पालिका द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में 24 फरवरी 2020 में कैशबुक में व्यय पक्ष में उचंत खाते (सस्पेंस खाता) के नाम 11 लाख 44 हजार रुपये की एंट्री दर्शाई गई है।
छवि धूमिल होती है
उस पर अधिशासी अधिकारी और तत्कालीन कार्यवाहक लेखाकार के भी हस्ताक्षर हैं। इस बारे में भी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। कहा कि यह वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है, जिससे नगरपालिका की छवि धूमिल होती है।
17 सभासदों के हस्ताक्षर
इसी कारण क्षुब्ध होकर वह अपने पद से त्यागपत्र देने को मजबूर हुए हैं। त्यागपत्र पर वार्ड सभासद हाजी खालिद, महेश धीमान, राजीव निर्वाल, आस मोहम्मद, सुशीला देवी, प्रमेंद्र कुमार, लोकेश सैनी, पूनम विश्वकर्मा, सायरा बानो, रीना निर्वाल, शाहिदा मंसूरी, किरण समेत 17 सभासदों के हस्ताक्षर किए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।