Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली : 'शासन को दें बेसहारा बच्चों की सूचना' अपील पर चर्चाओं में आए अभिनेता अभिलाष चौधरी, इन्‍होंने की सराहना

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Sun, 23 May 2021 08:17 PM (IST)

    अभिनेता अभिलाष चौधरी ने अपील की है कि कोरोनाकाल में दंपती की मौत के बाद बेसहारा हुए बच्चों की सूचना शासन की हेल्पलाइन पर दें। दैनिक जागरण में अभिलाष की खबर प्रकाशित होने पर डिप्टी चीफ प्रोबेशन आफिसर ने जिले के महिला कल्याण विभाग को आदेश दिया था।

    Hero Image
    कोरोनाकाल में बालीवुड अभिनेता भी अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

    शामली, जेएनएन। प्रख्यात बालीवुड अभिनेता अभिलाष चौधरी ने अपील की है कि कोरोनाकाल में दंपती की मौत के बाद बेसहारा हुए बच्चों की सूचना शासन की हेल्पलाइन पर दें। दरअसल दैनिक जागरण में अभिनेता अभिलाष की खबर प्रकाशित होने पर डिप्टी चीफ प्रोबेशन आफिसर ने जिले के महिला कल्याण विभाग को अभिलाष चौधरी से अपील कराने का आदेश दिया था। इस वीडियो को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पूरे देश में साझा किया गया था। इस अपील की महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ इंडिया ने सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे संज्ञान में लिया मामला

    कोरोना काल में मायानगरी से गृह जनपद लौटे अभिनेता अभिलाष चौधरी की गांव की दिनचर्या को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद डिप्टी चीफ प्रोबेशन आफिसर सहारनपुर पुष्पेंद्र कुमार व जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रसून राय ने खबर का संज्ञान लेकर महिला कल्याण अधिकारी गजाला त्यागी को अभिलाष से संपर्क करने के निर्देश दिए। गजाला त्यागी ने अभिलाषा चौधरी से बातचीत की। इस दौरान अभिलाष चौधरी ने एक वीडियो के माध्यम से जागरूकता अपील की। उनकी अपील का वीडियो डिप्टी चीफ प्रोबेशन आफिसर ने भी ट्वीट किया है। इसके बाद से यह वीडियो फेसबुक, इंटरनेट मीडया, वाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को महिला कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश, यूपी सरकार और मुख्यमंत्री को भी टैग किया गया है। महिला कल्याण अधिकारी ने बताया कि यूनिसेफ (इंडिया) की ओर से विभाग के इस कार्य और अभिलाष के वीडियो की सराहना की गई है।

    यह की गई है अपील

    कोविड महामारी के दौरान जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हो गई है या फिर दोनों कोविड से संक्रमित हैं और उनका उपचार चल रहा है और बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ऐसे बच्चों को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से गोद लेने की पेशकश की जा रही है। ऐसी पेशकश पूरी तरह गैर-कानूनी और दंडनीय भी है। सभी से अपील है कि ऐसे बच्चों की जानकारी शासन के हेल्पलाइन नंबर 1098, 181 या शामलीो की जानकारी शासन को दें, ताकि उनकी मदद की जा सके।

    इनका कहना है

    दैनिक जागरण अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद महिला कल्याण अधिकारी का फोन आया था। उसके बाद मैंने वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की। वीडियो पूरे देश में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शेयर किया जा रहा है। मैं दैनिक जागरण का आभार व्यक्त करता हूं।

    - अभिलाष चौधरी, फिल्म अभिनेता

    अभिनेता अभिलाष चौधरी द्वारा वीडियो के माध्यम से जागरूकता अपील की गई। वीडियो को उच्च अधिकारियों ने ट्वीट पर शेयर किया। जिसके बाद महिला कल्याण विभाग व यूनिसेफ इंडिया की ओर से वीडियो की सराहना की गई।

    - गजाला त्यागी, महिला कल्याण अधिकारी शामली