Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Train Cancel: यूपी से गुजरने वाली ये ट्रेनें एक महीने के लिए हो गईं कैंसिल, सुपरफास्ट भी निरस्त

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:34 AM (IST)

    मेरठ से होकर जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस 2 सितंबर से 30 सितंबर तक रद्द कर दी गई है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर का रेल मार्ग बाधित है। सुबेदार गंज से जम्मू तवी जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन भी 30 सितंबर तक रद्द रहेगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी।

    Hero Image
    शालीमार एक्सप्रेस और ऊधमपुर सुपरफास्ट ट्रेन 30 सितंबर तक निरस्त

    जागरण संवाददाता, मेरठ। भारी बरसात और भूस्खलन से जम्मू और कश्मीर जाने के लिए रेल मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। बाड़मेर से वाया मेरठ होकर जाने वाली जम्मूतवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस को दो सितंबर से 30 सितंबर तक निरस्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वही सप्ताह में दाे दिन चलने वाली सुबेदार गंज से वाया मेरठ, जम्मू तवी और कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन उधमपुर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन भी 30 सितंबर तक निरस्त कर दी गई है। यह ट्रेन पिछले तीन दिनाें से निरस्त चल रही है। इतनी लंबी अवधि के लिए जम्मू जाने वाली दोनों ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ेगा।

    शालीमार ट्रेन निरस्त होने से हवाई जहाज किराया हुआ साढ़े पांच गुना

    शालीमार एक्सप्रेस निरस्त होने से जम्मू और कश्मीर गए सैलानियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कंकरखेड़ा गोविंदपुरी से 11 लोगों को ट्रेन निरस्त होने से फ्लाइट का सहारा लेना पड़ा। हवाई जहाज का जो किराया आमतौर पर तीन हजार रुपये उसके लिए 17 हजार रुपये देने पड़े।

    सिमरन ने बताया कि सोमवार को उनकी ट्रेन जम्मू से थी। कंकारखेड़ा गोविंदपुरी के सिमरनजीत सिंह, जगजीत, जसपाल सिंह, कनिका, हरजोत और खतौली के राजीव ग्रोवर 26 अगस्त को मेरठ से शालीमार एक्सप्रेस से जम्मू के लिए रवाना हुए थे। यहां से वह पहलगाम, गुलमर्ग, सोन मर्ग गए।

    बारामूला में गुरु हरगोविंद सिंह साहिब के पांच गुरुद्वारों में मत्था टेका। जगजीत ने बताया कि शालीमार एक्सप्रेस से थर्ड एसी का रिजर्वेशन था। लेकिन ट्रेन निरस्त होने से हवाई जहाज का टिकट बुक कराना पड़ा। ट्रेन और सड़क मार्ग अवरुद्ध होने से हवाई जहाज के किराए में कंपनियों ने बेतहाशा वृद्धि कर दी है। श्रीनगर से दिल्ली का एक टिकट 17 हजार रुपये का पड़ा।

    comedy show banner