Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'महिलाएं मानसिक रूप से मजबूत हों, तभी होगी आत्मसुरक्षा'

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 16 Dec 2019 10:00 AM (IST)

    दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित अंसल कोटयार्ड के स्वीमिग पूल पार्क में रविवार को दैनिक जागरण की ओर से नारी का अधिकार है पर क्या शहर तैयार है विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।

    'महिलाएं मानसिक रूप से मजबूत हों, तभी होगी आत्मसुरक्षा'

    मेरठ, जेएनएन। दिल्ली-देहरादून हाईवे स्थित अंसल कोटयार्ड के स्वीमिग पूल पार्क में रविवार को दैनिक जागरण की ओर से 'नारी का अधिकार है, पर क्या शहर तैयार है' विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें कालोनी की दर्जनों महिलाएं शामिल हुई। महिला थाने की दारोगा सुनीता ने अपनी टीम के साथ महिलाओं को आत्मसुरक्षा के टिप्स बताए। महिला दारोगा ने कहा कि जरूरत पड़ने पर कंट्रोल रूम-112 नंबर को डायल कर समस्या बताएं। इस दौरान महिलाओं ने सवाल पूछे और अपने विचार भी रखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यशाला की अध्यक्षता अंसल कोटयार्ड अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कैप्टन सुभाष चंद और संचालन एसोसिएशन की उपाध्यक्ष मंजू ने की। दारोगा सुनीता ने कहा कि महिलाएं हर बात पर जल्द घबरा जाती हैं, जिसके कारण सामने वाला हावी होता है। प्रतिदिन योग करने से मानसिक मजबूती मिलती है। मानसिक तौर पर मजबूत होने पर ही आत्मसुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि बस, ट्रेन में सफर और पैदल टहलने के दौरान महिलाएं अपने पर्स में मिर्ची वाला स्प्रे जरूर रखें। अगर कोई व्यक्ति पर्स, मोबाइल लूटने या छेड़छाड़ का प्रयास करे तो खुद को संभालते हुए उस पर स्प्रे छिड़क दें जिससे उसकी आंखों और चेहरे पर जलन होगी और आरोपित को आसानी से पकड़ा जा सकेगा। इस दौरान इंस्पेक्टर तेज सिंह नागर, ऊमा, कमला नागर, सपना, सुनीता शर्मा, रेखा, सुनीता चंद, अर्चना, सुगंधा आदि मौजूद रहीं।

    शरद पवार के जन्मदिन पर एनसीपी कार्यकर्ताओं ने काटा के

    मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने हापुड़ अड्डा स्थित कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार का 79 वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अबरार अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मिष्ठान वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने शरद पवार की लंबी उम्र की कामना की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगले महीने से पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी। कार्यक्रम में महामंत्री सुभाष चंद्र शर्मा, मोबिन अल्वी, पार्षद शहजाद, बाबा गोस्वामी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।