यूपी में घर के बाहर से स्कूटी उठा ले गए चोर, CCTV में कैद हुई पूरी करतूत
मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मजीदनगर से बीती रात स्कूटी चोरी हो गई। शहजाद नामक व्यक्ति ने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की थी जिसे दो चोर सीसीटीवी में कैद हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मेरठ न्यूज़ के संदर्भ में चोरों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। लिसाड़ी गेट के मजीदनगर से मंगलवार देर रात घर के बाहर खड़ी स्कूटी को दो वाहन चोरी कर ले गए। स्कूटी चोरी की वारदात गली में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी।
मजीदनगर निवासी शहजाद ने बताया कि मंगलवार रात एक बजे वह सोहराबगेट से एक मौत में शामिल होकर अपना घर आया था। स्कूटी को घर के बाहर खड़ी कर वह अंदर चला गया। करीब 20 मिनट बाद बाहर आया तो स्कूटी चोरी हो चुकी थी।
आसपास में तलाश करने के बाद भी स्कूटी का पता नहीं चल सका। गली में लगा सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो स्कूटी पर दो चाेर आते हुए दिखाई दिए। जिसमें एक चोर उनकी स्कूटी को लेकर चला गया। थाना प्रभारी अशोक शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से वाहन चोरों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।