Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: स्कूटी टक्कर से ढोलकी मोहल्ले में बवाल, सदर बाजार में सरेराह युवक से मारपीट

    Updated: Fri, 16 May 2025 09:15 PM (IST)

    मेरठ के सदर बाजार में स्कूटी टकराने के बाद दो गुटों में लड़ाई हो गई। यह घटना ढोलकी मोहल्ले में हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    सदर बाजार में सरेराह युवक से मारपीट का वीडियो प्रसारित

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सदर बाजार के ढोलकी मुहल्ले में स्कूटी टकराने पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। शुक्रवार को मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामल की छानबीन की। इसके बाद वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को इंटरनेट पर 18 सेकेंड का वीडियो प्रसारित हुआ। वीडियो में कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। मारपीट में युवक सड़क पर गिर जाता है। तब भी उसे दूसरा पक्ष पीटता रहता है। इसके बाद कुछ लोग मामले को शांत कराने का प्रयास करते भी दिख रहे हैं। वीडियो अफसरों तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के आदेश कर दिए।

    पुलिस जांच में पता चला कि वीडियो थाना सदर बाजार के स्वराजपथ ढोलकी मोहल्ले का है। पूछताछ में पता चला कि गुरुवार को स्कूटी टकराने पर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर प्रसारित कर दी। मारपीट के दौरान एक युवक ने दूसरे पर स्कूटी की चाबी से हमला कर दिया। जिससे उसका गाल लहूलुहान हो जाता है।

    इसके बाद एक पक्ष भाग जाता है और जाते जाते उसकी व्यापारियों से भी नोकझोंक होती है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को इस झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष चले गए थे। वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।