'चार टुकड़े में मिला था सौरभ का शव, गर्दन और धड़ हो गए थे अलग', डॉक्टर ने कोर्ट में सुनाई मुस्कान की 'बेरहम सच्चाई'
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में अदालत में गवाही हुई। डॉक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल चाकू से गर्दन और हाथ काटना संभव था। पोस्टमार्टम में शव के चार टुकड़े मिले थे। पत्नी और प्रेमी ने मिलकर हत्या की थी। दोनों हिमाचल घूमने गए और बाद में गिरफ्तार हुए। अदालत में सुनवाई जारी है।

सौरभ का पोस्टमार्टम करने वाले डा. दिनेश सिंह की गुरुवार को कोर्ट में हुई गवाही। (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, मेरठ। जनमानस को झकझोर देने वाले सौरभ राजपूत हत्याकांड में अदालत अब निर्णय के करीब पहुंच गया है। सौरभ का पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. दिनेश सिंह की गुरुवार को अदालत में गवाही हुई। हत्या में इस्तेमाल किए चाकू को देख डाक्टर ने अदालत के सामने बताया कि इससे गर्दन और हाथ कटना संभव है।
उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम में सौरभ के शव के चार टुकड़े मिले थे। धड़ से गर्दन अलग थी। दोनों हाथ काटे हुए थे। तीन मार्च की रात को ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में सौरभ राजपूत की हत्या कर शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था।
वारदात को सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेम साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अंजाम दिया था। हत्या करने के बाद दोनों ही हिमाचल घूमने चले गए थे। 17 मार्च को लौटने के बाद ड्रम को ठिकाने लगाने का प्रयास किया। तब 18 मार्च को पूरे मामले से पर्दा उठ गया।
पुलिस ने मुस्कान और साहिल को पकड़कर जेल भेज दिया। पति की हत्या करने के बाद मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल से हिमाचल में शादी भी की थी। मुस्कान की एक बेटी है, साथ ही उसके गर्भ में भी बच्चा है। फिलहाल मुस्कान और साहिल दोनों ही जेल में बंद है। पुलिस के आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करने के बाद सौरभ राजपूत हत्याकांड में तेजी से सुनवाई चल रही है।
डाक्टर दिनेश सिंह के बयान हो चुके है। अब चार नवंबर को एसएसआइ के कोर्ट में बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद अंतिम बयान विवेचक रमाकांत पचौरी के कराए जाएंगे। उनके बयान होने के बाद ही मुकदमे में निर्णय आ जाएगा। यानि जल्द ही मुकदमा निर्णय की तरफ पहुंच गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।