Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saurabh Murder Case: मुस्कान ने इतने दिन छुपाया राज, फिर मां के आगे क्यों कबूल लिया जुर्म? ये है असल वजह

    मेरठ में सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान ने पहले अपने परिवार को गुमराह किया। साहिल संग 13 दिन के टूर से लौटने के बाद बेटी पीहू के पापा को बुलाने की जिद पर वह रोने लगी। मां के पूछने पर उसने झूठ कहा कि सौरभ के परिवार ने हत्या की। भरोसा मिलने पर उसने सच्चाई कबूल ली। पुलिस ने साहिल को भागने से पहले दबोच लिया।

    By sushil kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 20 Mar 2025 01:58 PM (IST)
    Hero Image
    मुस्कान ने मां के आगे क्यों कबूला जुर्म? - जागरण ग्राफिक्स।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ की हत्या को लेकर मुस्कान पहले परिवार को भी गुमराह करती रही। साहिल के साथ 13 दिन के टूर से लौटने के बाद मुस्कान घर पहुंचकर रोने लगी। दरअसल, उसकी बेटी पीहू बार-बार पापा के पास जाने की जिद कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्कान को रोते हुए मां कविता रस्तोगी ने पूछा तो उसने बताया कि सौरभ इस दुनिया में नहीं रहे। झूठ बोल दिया कि सौरभ मुझसे तलाक लेना चाहता था। इसलिए उसके परिवार ने हत्या कर दी। मुस्कान की चालाकी को कविता समझ रही थी।

    कविता और प्रमोद रस्तोगी ने मुस्कान को भरोसा दिलाया कि उसका साथ देंगे। तब मुस्कान ने बताया कि साहिल के साथ मिलकर उसने सौरभ को मार दिया। इसके बाद दंपती के पैरों तले से मानो जमीन खिसक गई। तभी मुस्कान को लेकर थाने पहुंच गए।

    पुलिस ने उनकी कहानी सुनकर साहिल की धरपकड़ को उसके घर पर दबिश डाली। उस समय साहिल को मामले की जानकारी हो गई थी, जो कपड़े पहनकर भागने की फिराक में था। तभी साहिल को दबोचकर पुलिस थाने ले आई।

    मुस्कान के माता-पिता। जागरण

    बैग के अंदर पन्नी में लपेटकर ड्रम में रखा था शव 

    सौरभ की हत्या करने के बाद शव को पन्नी में लपेटकर बैग के अंदर रखा गया था। बैग को ड्रम में डालने के बाद ऊपर से सीमेंट से सील कर दिया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस पर ड्रम को साइड से काटा। उसके बाद ड्रम के नीचे के हिस्से में बैग दिखाई दिया। ऊपर से सीमेंट को कटर से काट दिया। उसके बाद बैग के अंदर से शव को निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।

    साहिल ने मुस्कान को ड्रग्स का आदी बनाया 

    कविता रस्तोगी ने बताया कि साहिल ने मुस्कान को ड्रग्स का आदी बना दिया था। इसी वजह से मुस्कान का 10 किलो वजन भी कम करा दिया। नशे की हालत में मुस्कान बदहवास रहती है। परिवार के लोग सोच रहे थे कि वह सौरभ के लंदन जाने की वजह से परेशान है, जबकि साहिल शुक्ला ने उसे नशे का आदी बना दिया था।

    हत्या वाले दिन भी दोनों ने बियर पी थी। उसके बाद ही हत्या को अंजाम दिया था। उधर, सौरभ की मां रेणू ने बताया कि उनके बेटे की हत्या में मुस्कान का परिवार और दो अन्य युवक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि लंदन में रहते हुए, जो रकम सौरभ ने मुस्कान और उसके परिवार को दी है, वह वापस दिलाई जाए।

    ये भी पढ़ें - 

    Saurabh Murder: प्यार, बेवफाई और कत्ल... 'कातिल मुस्कान' की शादी से लेकर सौरभ की हत्या तक पढ़िए पूरी कहानी