Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विषकन्या' के जाल में फंसकर पाकिस्तानी जासूस बन गया सतेंद्र, ATS और मिलिट्री इंटेलीजेंस की जांच में मिले पुख्ता प्रमाण

    Updated: Mon, 05 Feb 2024 11:12 PM (IST)

    Meerut News रूस की राजधानी मास्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात कर्मचारी सतेंद्र सिवाल पाकिस्तान की पूजा नाम की लड़की के जाल में फंसकर देश का गद्दार ...और पढ़ें

    Hero Image
    'विषकन्या' के जाल में फंसकर पाकिस्तानी जासूस बन गया सतेंद्र, ATS और मिलिट्री इंटेलीजेंस की जांच में मिले पुख्ता प्रमाण

    सुशील कुमार, मेरठ। रूस की राजधानी मास्को स्थित भारतीय दूतावास में तैनात कर्मचारी सतेंद्र सिवाल पाकिस्तान की पूजा नाम की लड़की के जाल में फंसकर देश का गद्दार बना था। पूजा ने खुद को कनाडा की बताकर सेना की गोपनीय सूचना हासिल की थीं। एटीएस और सेना इंटेलीजेंस की जांच में इसके पुख्ता प्रमाण मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएस ने रविवार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए जासूसी करने के आरोप में मेरठ से हापुड़ के सतेंद्र सिवाल को गिरफ्तार किया था। सतेंद्र और पूजा तीन साल से संपर्क में थे। पूजा वहां की खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करती है। सतेंद्र की रिमांड के लिए लखनऊ की कोर्ट में अर्जी डाली गई है।

    सूत्रों के मुताबिक, 2021 में फेसबुक के जरिए सतेंद्र की पूजा से दोस्ती हुई। इंटरनेट काल पर बातचीत शुरू हो गई। पूजा ने चंद दिनों में ही सतेंद्र को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। पूछताछ में सतेंद्र ने पूजा से दोस्ती की बात को स्वीकारा है।

    भारत आने का दिया था भरोसा

    सतेंद्र के मोबाइल से पूजा की तस्वीर भी मिली है। सतेंद्र ने बताया कि पूजा ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह भारत भी आएगी और दोनों साथ-साथ रहने लगेंगे। हालांकि सतेंद्र ने परिवार को पूजा की दोस्ती से अनजान रखा था।

    सतेंद्र के खातों की डिटेल जुटा रही एटीएस

    जांच की जा रही है कि तीन साल में सतेंद्र ने पाक एजेंसी से कितनी रकम ली है। सतेंद्र, उसके परिवार तथा रिश्तेदारों के बैंक खातों की डिटेल मांगी जा रही है। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर का कहना है कि एटीएस की जांच में स्थानीय पुलिस सहयोग कर रही है।

    सेना के दो जवान भी आए थे झांसे में

    इससे पहले सेना के जवान मदन मोहन और सुनीत कुमार भी पाक जासूस से मोहब्बत करने में फंस गए थे। मदन मोहन की दोस्ती अनुष्का अग्रवाल और सुनीत कुमार की पूनम प्रकाश नाम की लड़की से हुई थी। इनदोनों से भी पाक जासूसों ने गोपनीय जानकारी हासिल की थी। 2014 में यूपीएसटीएफ ने दोनों को गिरफ्तार किया था।

    इसे भी पढ़ें: NDA में शामिल हो सकते हैं जयन्त चौधरी? सपा के साथ सीट बंटवारे पर फंसा पेंच; इस कार्यक्रम के टलने से सियासी हलचल तेज