Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Couple Suicide: अस्पताल ले जाने पर भी नहीं बची जान, सरधना में प्रेमी युगल की जहर खाने से मौत

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 03:04 PM (IST)

    सरधना कस्बे में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और किशोरी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को रिश्ते की जानकारी होने पर विरोध हुआ जिसके चलते दोनों ने तनाव में आकर जहर खा लिया। युवक को मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि किशोरी को एक निजी अस्पताल में जहां दोनों की मौत हो गई।

    Hero Image
    सरधना में प्रेमी युगल की जहर खाने से मौत

    संवाद सूत्र, सरधना। कस्बा सरधना में गुरुवार रात प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक और किशोरी ने जहर खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। दोनों को गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। प्रेमी युगल की असमय मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलल्ला कमरा नवाबान निवासी 20 वर्षीय शादाब पुत्र आबिद का भुलेरिया निवासी 16 वर्षीय समन पुत्री एजाज अहमद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्वजनों को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई तो विरोध हुआ। बताया गया कि इसी कारण तनाव में आकर गुरुवार देर रात दोनों ने जहर खा लिया।

    हालत बिगड़ने पर शादाब को मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं किशोरी को भी गंभीर हालत में किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही घंटों में उसकी भी मौत हो गई।

    घटना की जानकारी पर एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंची थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, किशोरी के स्वजन ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के रात में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। थाना पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।