Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंदर गया पड़ोसी तो नग्न अवस्था में... किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, फिर पुलिस ने सादे कागज पर लिखवा ली ये बात

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 03:17 PM (IST)

    सरधना में एक अधेड़ ने किशोरी को घर में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर एक युवक ने उसे बचाया। परिजनों ने डायल 112 पर शिकायत की पर प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस लौट गई। पंचायत में आरोपित पक्ष ने अस्मत का सौदा करने की कोशिश की। दौराला पुलिस चौकी पर समझौता कराने का आरोप है।

    Hero Image
    किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास .

    संवाद सूत्र, सरधना। थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ उम्र के व्यक्ति द्वारा एक किशोरी को जबरन मकान में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोस के एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए उसे नग्न अवस्था में आरोपित के चंगुल से छुड़ाया और उसके स्वजन को सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता के स्वजनों ने बताया कि किशोरी के माता-पिता की बचपन में ही मृत्यु हो चुकी है और उसकी परवरिश उसके बुजुर्ग दादा-दादी और चाचा कर रहे हैं। स्वजनों ने आरोप लगाया कि घटना की शिकायत के बाद डायल 112 की पीआरवी मौके पर पहुंची, लेकिन गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस को वापस भेज दिया गया।

    इसके बाद आरोपित पक्ष के लोगों ने कई लोगों से उनपर दबाव गांव में पंचायत कराई। आरोप है कि पंचायत में आरोपित पक्ष ने शिकायत न करने की एवज में पीड़िता की अस्मत का सौदा करने का प्रयास किया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने दौराला गंगनहर पुलिस चौकी पर मामले की तहरीर दी।

    पीड़िता के चाचा ने बताया कि आरोपित पक्ष ने गंगनहर की दौराला पुल पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों से मिलीभगत कर मंगलवार रात उन्हें जबरन चौकी बुलाया। वहां पुलिस ने कथित तौर पर सादे कागज पर समझौता लिखवा लिया, जबकि पीड़ित पक्ष पहले ही घटना की तहरीर दे चुका था।

    बुधवार को पीड़िता अपने स्वजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस पर मिलीभगत कर समझौता कराने का आरोप लगाते हुए आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पीड़ित पक्ष का कहना है कि पुलिस किसी के दबाव में मुकदमा दर्ज करने से इन्कार कर रही है।

    इस संबंध में सीओ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि पुलिसकर्मियों ने कोई समझौता कराया है, तो इसकी जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।