Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजीव बालियान के जातिवाद वाले बयान से भड़का आक्रोश, BJP के ही नेता ने दिखाए बगावती सुर; टिकट काटने की मांग

    केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का जातिवाद विवादित बयान वायरल हो रहा है। जिसको लेकर भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने बैठक करके निशाना साधा है। साथ ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बालियान का टिकट काटने की मांग की है। वही उन्होंने संजीव बालियान से सभी जातियों से माफी मांगने की बात कही है। बिजौली गांव में जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया।

    By Pramod Tyagi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Thu, 07 Mar 2024 04:20 PM (IST)
    Hero Image
    संजीव बालियान के जातिवाद वाले ब्यान से भड़का आक्रोश, टिकट काटने की मांग

    संवाद सूत्र, खरखौदा। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का जातिवाद विवादित बयान वायरल हो रहा है। जिसको लेकर भाजपा जिला पंचायत सदस्य ने बैठक करके निशाना साधा है। साथ ही भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से बालियान का टिकट काटने की मांग की है। वही उन्होंने संजीव बालियान से सभी जातियों से माफी मांगने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजौली गांव में जिला पंचायत सदस्य ऋषि त्यागी के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। ऋषि त्यागी ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने एक जाति वाद विवादित बयान दिया है। जिसमें उन्होंने अन्य जातियों को रया (गिरी हुई जाति) बताया है।

    साथ ही दावा किया कि संजीव बालियान भारतीय जनता पार्टी का बड़ा नुकसान कर रहे हैं। ऋषि त्यागी ने बालियान के बयान की निंदा करते हुए कहा कि संजीव बालियान का टिकट काटकर अन्य किसी जाट कार्यकर्ता को दिया जाए। उन्होंने संजीव बालियान से सभी जातियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है। साथ ही दावा किया कि अगर संजीव बालियान ने माफी नहीं मांगी तो वह सार्वजनिक जातियों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे।

    वही, ऋषि त्यागी ने संजीव बालियान के खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट अपलोड की है। जो तेजी से वायरल हो रही है। इस मौके पर सतीश शर्मा, सोनू त्यागी, सचिन, प्रशांत, कालू समेत आदि लोग थे।