Updated: Tue, 25 Mar 2025 01:56 PM (IST)
सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल शुक्ला का परिवार अब तक सामने नहीं आया है। उसके पिता नीरज शुक्ला ने फोन पर जयपुर में होने की बात कहकर कॉल काट दिया। सौरभ के परिवार का आरोप है कि हत्या में साहिल के परिवार की भूमिका रही। साहिल और मुस्कान नशे में धुत होकर अश्लीलता करते थे जिससे मुस्कान के माता-पिता चिंतित थे। जेल में दोनों की काउंसिलिंग जारी है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाले साहिल शुक्ला के पक्ष में अभी तक परिवार का कोई सदस्य सामने नहीं आया है। साहिल के पिता नीरज शुक्ला नोएडा में रहते हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि फिलहाल जयपुर में हूं। नोएडा पहुंचने के बाद ही साहिल प्रकरण पर बातचीत करेंगे। उसके बाद फोन काट दिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बता दें कि पूरे प्रकरण में साहिल के परिवार का कोई सदस्य थाने तक नहीं पहुंचा है। पुलिस ने भी उसके परिवार की तलाश करने की कोशिश नहीं की, जबकि सौरभ का परिवार आरोप लगा रहा है कि हत्या में साहिल का परिवार भी शामिल था।
नानी भी घेरे में
उनका कहना है कि सौरभ का सिर और हाथ लेकर साहिल ने घर पर तांत्रिक क्रिया की थी। उस समय उसकी नानी भी घर पर थी। नानी को साहिल के बारे में सभी जानकारी थी।
बच्ची के सामने ही साहिल और मुस्कान करते थे अश्लीलता
एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि पीहू के सामने ही मुस्कान के घर पर साहिल जाता था। रातभर पति की तरह ही उसके संग रहता था। इतना ही नहीं बच्ची के सामने ही नशे में धुत होकर दोनों अश्लीलता तक करते थे। यही कारण था कि मुस्कान के माता-पिता बच्ची को शनिवार और रविवार को अपने घर लेकर आ जाते थे।
![]()
मुस्कान जिस मकान में रहती थी। उसके मकान मालिक को भी दोनों के संबंधों की जानकारी थी। किराया समय से मिल जाने की वजह से उन्होंने साहिल और मुस्कान के संबंधों को उजागर नहीं किया। इतना ही नहीं साहिल के कमरे पर भी मुस्कान चेहरा छिपाकर जाती है। पड़ोसियों ने बताया कि कई बार मुस्कान को रात के अंधेरे में भी साहिल के पास जाते हुए देखा था।
डा. विभा नागर और डा. विनिता शर्मा ने की मुस्कान-साहिल की काउंसिलिंग
जेल में मुस्कान और साहिल की काउंसिलिंग के लिए डा. विभा नागर और विनिता शर्मा को बुलाया गया था। जेल अधीक्षक का कहना है कि दोनों डाक्टर लगातार आरोपितों की काउंसिलिंग कर रहे हैं। दोनों नशे के आदी हैं। जेल में उन्हें नशे का कोई सामान नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह मानसिक तौर पर परेशान हो रहे हैं। कहीं वह कोई गलत कदम न उठा लें, इसलिए दोनों की काउंसलिंग कराई जा रही है। उनके पूरी तरह से स्वस्थ्य होने तक काउंसिलिंग जारी रखी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।