सहारनपुर : प्रेमी ने पैर पकड़े तो पत्नी ने चुन्नी से पति की छाती पर बैठकर घोंटा था गला, दोनों गिरफ्तार
सहारनपुर में आखिरकार शनिवार को रेलवे की कर्मचारी की हत्या का राजफाश कर दिया है। इसमें पत्नी की ही बेवफाई सामने आई है उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

सहारनपुर, जागरण संवाददाता। सहारनपुर के सदर बाजार थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम के साथ मिलकर रेलवे की कर्मचारी की हत्या का राजफाश कर दिया है। हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी निकले हैं। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने हत्या करना भी स्वीकार कर लिया है। हैरत की बात यह है कि पत्नी ने बताया कि प्रेमी ने पैर पकड़े तो उसने अपनी चुन्नी से पति की छाती पर बैठकर उसका गला घोंटा। हालांकि इससे पहले आरोपितों ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया था। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।
चार दिन पहले मर्डर
पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि शहर के रेलवे रोड स्थित रेलवे के क्वार्टर में रहने वाले रेलवे विभाग के खलासी मोहन पुत्र स्व. श्रीकृष्ण निवासी खरावड़ थाना आइएनटी जिला झज्जर की चार दिन पहले गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इस हत्या में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया था। सर्विलांस टीम और सदर बाजार थाना पुलिस ने मोहन की हत्या का राजफाश किया, जिसके बाद पुलिस ने राहुल पुत्र रमेश निवासी सरूपगढ़ थाना चरखी दादरी जनपद झज्जर को हिरासत में लिया।
आपत्तिजनक स्थिति में देख था
राहुल ने कबूल किया कि हत्या वाली रात वह मोहन की पत्नी पूजा से मिलने के लिए आया था, लेकिन मोहन ड्यूटी से वापस आ गया तो उसने दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद मोहन को पत्नी पूजा ने समझा दिया कि वह उसका रिश्तेदार है। इसी दौरान राहुल और पूजा ने एक साजिश के तहत मोहन को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदाथ पिला दिया। रात में जब मोहन को होश आया तो उसने पूजा और राहुल को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। जिसके बाद राहुल ने मोहन के पैर पकड़े और पत्नी ने अपनी चुन्नी से मोहन के सीने पर बैठकर उसका गला घोंट दिया। शव को अपने घर के बाहर ही फेंक दिया।
फेसबुक से हुई थी दोनों की दोस्ती
पुलिस पूछताछ में राहुल और पूजा ने बताया कि उनकी दोस्ती फेसबुक से हुई थी। वह मैसेंजर पर बातचीत करते थे। इसके बाद एक दूसरे के नंबर ले लिए। मोहन से छिपाकर पूजा एक एड्रायड फोन रखती थी। जिसे राहुल ने ही दिलाया था। राहुल चरखी दादरी में ही सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। पूजा की कॉल डिटेल खंगाली तो राहुल की बातचीत आ गई। जिसके बाद पूजा की फेसबुक भी चेक की गई तो वह राहुल से मैसेंजर पर बातचीत करती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।