Saharanpur Crime News: सहारनपुर में मस्जिद के पैसों को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव, कई घायल
Saharanpur Crime News सहारनपुर में पीकी गांव में एक मस्जिद का निर्माण हो रहा है। इस मस्जिद के निर्माण में काफी चंदा आ रहा है। इसी चंदे की रकम को लेकर ...और पढ़ें

सहारनपुर, जेएनएन। Saharanpur Crime News सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र के पीकी गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों में पथराव हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग चोटिल हो गए। पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी पुलिस के सामने भी काफी देर तक पथराव करते रहे, लेकिन जब कई थानों की पुलिस गांव में पहुंची तो दोनों पक्ष शांत हुए। हालांकि अभी तक इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया हुआ है।
चंदे के पैसों को लेकर विवाद
दरअसल, पीकी गांव में एक मस्जिद का निर्माण हो रहा है। इस मस्जिद के निर्माण में काफी चंदा भी आ रहा है। इसी चंदे के पैसे को लेकर शनिवार की देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि उस वह आठ लाख रुपए का गबन कर लिया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पहले लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उसके बाद पथराव किया। देहात कोतवाली पुलिस सूचना पर गांव में पहुंची, लेकिन देहात कोतवाली पुलिस के सामने ही आरोपी पथराव करते रहे। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया
बाद में कुतुबशेर, जनकपुरी, सिटी कोतवाली, मंडी कोतवाली आदि थानों की फोर्स को गांव में बुलाना पड़ा और करीब तीन घंटे तक हुए पथराव को पुलिस ने शांत किया। पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि अब गांव में मामला शांत है और अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। एसपी सिटी का कहना है कि यदि तहरीर नहीं भी दी जाती तो पुलिस की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कानून व्यवस्था किसी को भी हाथ में नहीं लेने दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।