मेरठ: सोतीगंज से मिले इंजनों का पता बताएगा आरटीओ, सदर पुलिस को मिले थे 52 इंजन
मेरठ में सदर पुलिस ने सोतीगंज से 52 इंजन बरामद किए थे । इनमें से सात की पहचान और 10 के इंजन नंबर साफ मिले। उनकी जानकारी करने के लिए पुलिस विधि विज्ञान प्रयोगशाला से संपर्क करेगी ।

मेरठ, जेएनएन। सोतीगंज से मिले 52 इंजन में से 35 का पता आरटीओ बताएगा। सदर पुलिस ने आरटीओ को पत्र लिखा है। पूरी डिटेल भी विभाग में भेज दी है। वहीं, 10 इंजन के नंबर नहीं मिले। उनकी जानकारी करने के लिए पुलिस विधि विज्ञान प्रयोगशाला से संपर्क करेगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह है मामला
पिछले दिनों पुलिस ने चोरी के इंजन की सूचना पर सोतीगंज से 52 दो पहिया वाहनों के इंजन बरामद किए थे। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी है। जांच के दौरान पुलिस को सात इंजन के मालिकों के बारे में पता चला गया, जबकि 10 इंजन के नंबर को साफ कर दिया गया है। सदर बाजार थाना प्रभारी ने बताया कि जिन 10 इंजन के नंबरों को साफ कर दिया गया है, उसके लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला से संपर्क किया जाएगा। इसके अलावा अन्य 35 नंबरों की जानकारी के लिए आरटीओ विभाग को पत्र लिया गया है। इंजन के नंबरों की पूरी डिटेल विभाग को भेज दी गई है।
जानकारी मिलने के बाद मालिकों से संपर्क किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की दबिश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।