Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अधिकारियों को दी जा रही है नई ट्रेनिंग, RTI आवेदनों के निस्तारण में मिलेगी मदद

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 03:23 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदनों को ऑनलाइन प्राप्त करने और उनका समाधान करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए प्रशासनिक सुधार के प्रमुख सचिव मेरठ में मंडल के सभी जिलों के अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। यह निर्णय सूचना आयोग द्वारा अधिकारियों पर जुर्माना लगाने के बाद लिया गया है क्योंकि आरटीआई आवेदनों का नियमानुसार समाधान नहीं हो रहा था।

    Hero Image
    अफसरों को मिलेगा आरटीआइ आवेदनों के निस्तारण का प्रशिक्षण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रदेश शासन ने सूचना का अधिकार अधिनियम के आवेदनों को आनलाइन प्राप्त करने तथा आनलाइन ही उनका निस्तारण कराने की तैयारी की है। इस नए सिस्टम के तहत कार्य करने का प्रशिक्षण देने और आरटीआइ आवेदनों का निस्तारण करने के तरीके सिखाने के लिए आज बुधवार को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार मेरठ में मंडल के सभी जनपदों के अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद ने बकाया कि सूचना का अधिकार अधिनियम के आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण न हो पाने के कारण सूचना आयोग से लगातार अधिकारियों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। इस प्रक्रिया को आनलाइन करने की भी तैयारी है।

    जिसके मद्देनजर शासन ने जनपदों के विभिन्न विभागों को जन सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी तथा पदाभिहीत अधिकारियों को आनलाइन आवेदन प्राप्त करने तथा उनके नियमानुसार निस्तारण का प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। मेरठ मंडल के सभी जनपदों के विभागों के अधिकारियों को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा आज बुधवार को चौधरी चरण सिंह विवि के अटल सभागार मे प्रशिक्षण दिया जाएगा।