Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत में खतरनाक राटविलर कुत्ते ने युवक को नौ जगह काटा, दिल्ली के अस्‍पताल में भर्ती होने पर बची जान

    By JagranEdited By: Parveen Vashishta
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 07:35 PM (IST)

    Violent Pet Dogs पालतू कुत्‍तों के एक और हमले का मामला बागपत में सामने आया है। दुनिया के सबसे खतरनाक नस्‍लों में से एक राटविलर कुत्‍ते ने बागपत में युवक पर जानलेवा हमला बोल दिया। इससे पूर्व यह कुत्‍ता मोहल्ले के दो कुत्तों को भी मार चुका है।

    Hero Image
    रॉटवाइलर नस्‍ल के कुत्ते का प्रतीकात्‍मक फोटो, घायल युवक गौरव

    बागपत, जागरण संवाददाता। राटविलर नस्ल के पालतू कुत्ते ने बड़ौत नगर के अर्जुनपुरम कालोनी में एक युवक पर हमला कर उसे नौ जगह से जख्मी कर दिया। चिंताजनक हालत में युवक ने अपना उपचार दिल्ली में कराया। 

    घर के बाहर खड़े होने के दौरान कुत्‍ते ने किया हमला 

    नगर के अर्जुनपुरम कालोनी में रहने वाले गौरव ने बताया कि गत 22 सितंबर को वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था। उसी दौरान पड़ोसी महिला के राटविलर नस्ल के पालतू कुत्ते ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। कुत्ते ने उसके हाथ और कमर में काटकर नौ जगह से जख्मी कर दिया। कुत्ता दो मीटर तक उसे घसीटता हुआ ले गया। उसकी माता व बहन ने किसी तरह कुत्ते को भगाया, तो उसकी जान बची। उसने दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार कराया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुत्ते के गले में पट्टा बांधकर नहीं रखती है महिला

    गौरव के अनुसार महिला कुत्ते के गले में पट्टा बांधकर नहीं रखती है, जिससे वह दिन में कई बार बाहर निकल आता है। शनिवार को पालतू कुत्ते को पकड़वाने की मांग को लेकर ओम सिंह, सुमित तोमर, वीरेंद्र, महेश, गुलबीर, अजय, महेंद्र, संजीव कोतवाली में थाना दिवस में पहुंचे और शिकायती पत्र देकर बताया कि एक महिला ने राटविलर नस्ल का खतरनाक कुत्ता पाल रखा है जो मोहल्ले के दो कुत्तों को मार चुका है। कुत्ते ने 22 सितंबर को गौरव को भी नौ जगह से जख्मी कर घायल कर दिया था। बच्चे भी घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कुत्ते को जल्द से जल्द पकड़वाया जाए। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि शिकायत आने के बाद समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    कई देशों में प्रतिबंधित है राटविलर नस्‍ल 

    सेवानिवृत्त मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजपाल सिंह बताते है कि राटविलर खतरनाक नस्ल का कुत्ता है। इस कुत्ते को पालने से पहले ट्रेनिंग देनी चाहिए, जिससे इस कुत्ते को पालने से घर के लोगों को खतरा नहीं होता। इसका जबड़ा व शरीर बेहद मजबूत होता है। लंबाई 61 से 70 सेंटीमीटर तथा वजन 60 किग्रा तक होता है। कुत्ते की ब्रीड कई देशों में प्रतिबंधित है। मालिकों को कुत्ते को बाहर ले जाते समय सावधानी बरतनी चाहिए, जिससे कुत्ते किसी दूसरे को नुकसान न पहुंचाए।

    यह भी पढ़ें: Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया में कुत्तों की 8 सबसे ख़तरनाक ब्रीड्स