Rojgar Mela 2023: मेरठ में बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, 19 से ब्लाकवार लगेंगे रोजगार मेले, नोट कीजिए डेट
Meerut News 19 जून से मेरठ में ब्लाकवार लगेंगे रोजगार मेले। जिले के सभी 12 ब्लाक में 3 जुलाई तक लगाई जाएंगे रोजगार मेले। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिलाने की तैयारी में है विभाग। वेबसाइट से करा सकते हैं पंजीकरण।

मेरठ, जागरण संवाददाता। कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा बेरोजगारों को गर्मी के इस मौसम में खूब रोजगार मिलेगा। इसके लिए जिले के सभी 12 ब्लाक में 19 जून से रोजगार मेले लगाए जाएंगे। यह मेले आगामी 3 जुलाई तक लगेंगे।
12 ब्लाक में लगेंगे रोजगार मेले
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए तैयारी की है। इसके तहत जिले के सभी 12 ब्लाक में यह मेले लगाए जा रहे हैं।
- पहला मेला 19 जून को जानी खुर्द ब्लाक में लगाया जाएगा
- खरखोदा ब्लाक में 20 जून
- रोहटा में 21 जून
- हस्तिनापुर में 22 जून
- माछरा में 23 जून
- मवाना में 24 जून
- परीक्षितगढ़ में 26 जून
- सरधना में 28 जून
- दौराला एवं सरूरपुर में 30 जून को रोजगार मेले लगाए जाएंगे
- जबकि रजपुरा में एक व मेरठ ब्लाक में 3 जुलाई को रोजगार मेला लगेगा
सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय शशि भूषण उपाध्याय का कहना है कि इन मेलों में हाईस्कूल से लेकर स्नातक स्तर तक शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों को मौका मिलेगा। बेरोजगार सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना पंजीकरण करा कर मेले में शामिल हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।