Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Loot in Saharanpur: सहारनपुर में दिनदहाड़े मुनीम से ढाई लाख की लूट Saharanpur News

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 02:56 PM (IST)

    Loot in Saharanpur भट्टे के मुनीम से देवबंद बडगांव मार्ग पर दिन दहाडे ढाई लाख रूपये की लूट। सूचना पर बडगांव पुलिस मौके पर पंहुची। पास ही एक पैट्रोल पंप के सीसीटवी कैमरे में पल्सर सवार बदमाश तलाशे जा रहे हैं।

    Hero Image
    सहारनपुर में द‍िनदहाड़े ढाई लाख की लूट।

    सहारनपुर, जेएनएन। कस्बे के पास स्थित सोनू ब्रिक् फील्ड के  मुनीम से तीन पल्सर सवार बदमाशों ने ढाई लाख रुपये लूट लिये। मुनीम की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुच कर बदमाशों की तलाश की लेकिन बदमाशों का कहीं पता नही चल सका। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कस्बे के पास लगे भट्टे के मुनीम अशोक निवासी रामपुर मनिहारन ने आज सुबह एक्सिस बैंक की शाखा देवबंद से लेबर को दीपावली से पहले भुगतान देने के लिए ढाई लाख रूपये निकाले थे । बाद में वह अपनी बाईक से भट्टे के लिए चला था । दोपहर लगभग डेढ़ बजे जब वह देवबंद बडगांव मार्ग पर सरकारी नलकूप संख्या 82 डीजी के पास पंहुचा तो पीछे से आ रहे तीन पल्सर सवार बदमाशों ने उसकी बाईक के सामने अपनी बाईक लगाकर मुनीम को नीचे गिरा दिया। मुनीम के मुताबिक दो बदमाशों ने उसे दबोच लिया ओर एक ने बाईक से पैसो से बंधा थैला उतार लिया ओर तीनों बदमाश अपनी बाईक पर बैठकर देवबंद की ओर फरार हो गये । सूचना के बाद बडगांव पुलिस, एसपी देहात अशोक कुमार मीणा व सी ओ देवबंद रजनीश कुमार मौके पर पंहुचे ओर बदमाशों की तलाश की लेकिन कहीं पता नही चल सका। थानाध्यक्ष रणवीर सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध हो सकता है अभी मुनीम से कडाई से पूछताछ की जायेगी।