Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेरठ में शुरू हो गया सड़क चौड़ीकरण काम, अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंच रही टीम; डबल हो जाएगी चौड़ाई

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 02:55 PM (IST)

    मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने शहर के जाम को कम करने के लिए बिजली बंबा बाईपास का चौड़ीकरण शुरू कर दिया है। शाप्रिक्स मॉल के पास अतिक्रमण हटाया जा रहा है। रजवाहे को कलवर्ट से ढककर सड़क बनाई जाएगी। इससे सड़क लगभग 14 मीटर चौड़ी हो जाएगी और जाम कम होगा। इस परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये आरक्षित किए गए हैं।

    Hero Image
    बिजली बंबा बाईपास के चौड़ीकरण के लिए मेडा हटाने लगा अतिक्रमण - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर के जाम के समाधान के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने बिजली बंबा बाईपास का चौड़ीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए शाप्रिक्स माल, सुपरटेक अपार्टमेंट की तरफ रोड वाइडनिंग की जगह से अतिक्रमण हटाया जाने लगा है। पहले दिन काफी विरोध हुआ, जुमे के कारण पुलिस नहीं मिल पाई थी, इसलिए मेडा की टीम शाप्रिक्स माल से गांधी कालेज तक अतिक्रमण तोड़कर वापस चली गई। अब पुलिस की मौजूदगी में अभियान चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीचे बहता रहेगा पानी, ऊपर दौड़ेंगे वाहन

    रजवाहा और दूसरी तरफ की पटरी का भी उपयोग किया जाएगा। रजवाहा (बंबा) में पानी बहता रहेगा और सड़क भी चौड़ी हो जाएगी। इसके लिए रजवाहे को शाप्रिक्स माल के सामने से जुर्रानपुर रेलवे फाटक तक कलवर्ट से ढका जाएगा। नीचे पानी बहता रहेगा और ऊपर वाहन दौड़ते रहेंगे। रजवाहे की चौड़ाई ढाई मीटर और दूसरी तरफ पटरी की चौड़ाई तीन मीटर है।

    ऐसे में रजवाहे को डिवाइडर के बीच में नहीं लिया जा सकेगा। रजवाहे की कलवर्ट और दूसरी तरफ की पटरी का प्रयोग सड़क के रूप में किया जाएगा। इस तरह से सड़क लगभग 14 मीटर चौड़ी हो जाएगी। मेडा ने 70 करोड़ रुपये इस कार्य के लिए आरक्षित किए हैं। सिंचाई विभाग से एनओसी मिलते ही कलवर्ट का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

    बिजली बंबा बाईपास पर घटेगा जाम, मिलेंगी दो लेन

    बिजली बंबा बाईपास की चौड़ाई बढ़ते ही यहां दो लेन हो जाएंगी। बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। इससे जाम घटेगा। रेलवे फाटक के बंद होने पर जाम की समस्या ज्यादा रहती है... लेकिन सड़क की चौड़ाई बढ़ने पर इसका भी समाधान हो जाएगा।