Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत के दोघट थाने के मालखाने से रिवाल्वर गायब, तत्कालीन हेड मोहर्रिर पर मुकदमा दर्ज

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jun 2022 01:48 PM (IST)

    Revolver Missing In Baghpat बागपत में शस्त्र लाइसेंस स्वामी को आरोपित हेड मोहर्रिर पर धमकाने का आरोप। 15 दिन से मालखाने की चाबी लेकर आरोपित है गैर हाज ...और पढ़ें

    Hero Image
    Revolver Missing In Baghpat बागपत में थाने के मालखाने स रिवाल्‍वर गायब होने का मामला सामने आया है।

    बागपत, जागरण संवाददाता। दोघट थाने के मालखाने से रिवाल्वर गायब होने तथा स्वामी से गाली-गलौज अभद्रता करने के आरोप में तत्कालीन हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। जो 15 दिन से मालखाने की चाबी लेकर थाने से गैर हाजिर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    हेड कांस्टेबल मामचंद की दोघट थाना में हेड मोहर्रिर के पद पर लंबे समय तैनाती रही है। फरवरी 2021 में स्थानांतरण गाजियाबाद हो गया था, वर्तमान में मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है। उसने अभी तक दोघट थाने के मालखाने का सामान दूसरे हेड मोहर्रिर को हैंडओवर नहीं किया है। कई पत्राचार करने के बाद 19 मई 2022 को दोघट थाने पहुंचकर उसने वर्तमान हेड मोहर्रिर को सामान हैंडओवर करना शुरू किया था। वहीं ग्राम भगवानपुर मौजिजाबाद के पूर्व प्रधान सुक्रमपाल पंवार की मृत्यु के बाद उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भाई देवेंद्र कुमार ने 24 नवंबर 2019 को तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद को सुपुर्द की थी। विरासत के आधार पर सुक्रमपाल के बेटे परीक्षित पंवार के नाम रिवाल्वर का लाइसेंस हो गया।

    परीक्षित 11 जून 2022 को अपनी रिवाल्वर लेने के लिए थाने पहुंचे। आरोप है कि रिवाल्वर के संबंध में तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और गाली-गलौज कर अभद्रता की। पीड़ित की शिकायत पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ (क्राइम) हरीश भदौरिया से मामले की जांच कराई। जांच में शिकायत सही मिली। माना गया कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने रिवाल्वर गुम कर दिया है या अमानत में खयानत की गई। दोघट थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने आरोपित मामचंद के खिलाफ सोमवार रात मुकदमा दर्ज कराया।

    एसपी को देख भाग गया था थाने की दीवार कूदकर

    एसपी को समाधान दिवस में शिकायत सुनते देख मामचंद गत 11 जून को दोघट थाने की दीवार कूदकर भाग गया था। जो बाद में थाने लौटा था। शराब का नशा करने के शक में पुलिस ने उसका मेडिकल कराया था,लेकिन रिपोर्ट में नशे की पुष्टि नहीं हुई थी। वह 13 जून से थाने से गैर हाजिर है।

    इनका कहना है...

    केस की विवेचना क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। मालखाने की चाबी लेकर तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद के थाने से गैर हाजिर होने के संबंध में एसएसपी गाजियाबाद को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।

    - नीरज कुमार जादौन, एसपी