Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत के दोघट थाने के मालखाने से गायब रिवाल्वर, दस घंटे चले सर्च अभियान में सुरक्षित मिली

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jun 2022 02:19 PM (IST)

    बागपत दोघट थाने के मालखाने में करीब दस घंटे चले सर्च अभियान में रिवाल्वर सुरक्षित मिल गई। रिवाल्वर मिलने पर थाना पुलिस ने ली राहत की सांस । मोबाइल से ...और पढ़ें

    Hero Image
    दस घंटे चले सर्च अभियान में रिवाल्वर सुरक्षित मिल गई।

    बागपत, जागरण संवाददाता। दोघट थाने के मालखाने में करीब दस घंटे चले सर्च अभियान में रिवाल्वर सुरक्षित मिल गई। इससे पुलिस ने राहत की सांस ली। रिवाल्वर स्वामी को मोबाइल से काल कर थाने बुलाया गया है। आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें रिवाल्वर सुपुर्द की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम भगवानपुर मौजिजाबाद के पूर्व प्रधान सुक्रमपाल पंवार की मृत्यु के बाद उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भाई देवेंद्र कुमार ने 24 नवंबर 2019 को दोघट थाने पहुंचकर तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद को सुपुर्द की थी। विरासत के आधार पर सुक्रमपाल पंवार के पुत्र परीक्षित पंवार के नाम रिवाल्वर का लाइसेंस हो गया था। वहीं तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद का फरवरी 2021 में स्थानांतरण गाजियाबाद हो गया था। वह वर्तमान में मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है। उनके द्वारा अभी तक दूसरे हेड मोहर्रिर को मालखाने का सामान सुपुर्द नहीं किया गया है।

    उन्होंने 19 मई 2022 को दोघट थाने पहुंचकर वर्तमान हेड मोहर्रिर को सामान सुपुर्द करना शुरू किया था। परीक्षित पंवार 11 जून 2022 को अपनी रिवाल्वर लेने के लिए थाने पहुंचे थे। तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने रिवाल्वर देने के बजाए परीक्षित पंवार के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की थी। सीओ (क्राइम) हरीश भदौरिया की जांच में शिकायत सही मिली थी। माना गया था कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने रिवाल्वर गुम कर दिया है या अमानत में खयानत की गई है। वहीं 13 जून से मामचंद थाने से गैर हाजिर हो गए थे।

    दोघट थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान ने खुद परीक्षित की शिकायत पर 27 जून की रात आरोपित तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद के खिलाफ अमानत में खयानत व गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस गत मंगलवार देर शाम आरोपित मामचंद को पकड़कर दोघट थाना ले आई थी। मालखाना खोलकर सात-आठ पुलिसकर्मियों ने रिवाल्वर की तलाश शुरू कर दी थी। देर रात तक सर्च अभियान चला, बुधवार सुबह फिर तलाश शुरू हो गई थी। करीब 11.30 बजे छोटे संदूक में रिवाल्वर मिली। रिवाल्वर देखकर पुलिसकर्मियों के चेहरे खिल गए। पुलिस ने मोबाइल से काल करके परीक्षित पंवार को थाने बुलवाया। थाना प्रभारी जनक सिंह चौहान का कहना है कि मालखाने से रिवाल्वर मिल गई है। आवश्यक कार्रवाई कर रिवाल्वर परीक्षित पंवार को सुपुर्द की जाएगी।