Kanwar Yatra Route: कांवड़ मार्ग पर खाने में परोसी ये चीज तो सीधे जाएंगे जेल, DM ने कर दिया क्लियर
मेरठ में कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही जिला प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों में लहसुन और प्याज से बने भोजन पर रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को नियमित जांच के आदेश दिए हैं और उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह निर्णय औघड़नाथ मंदिर के महंत की मांग पर लिया गया है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। भंडारे भी शुरू हो गए हैं। इन मार्ग पर बड़ी संख्या में ढाबे भी है, जो लहसुन और प्याज वाला खाना बनाते हैं। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा को निर्देश दिए हैं कि कांवड़ मार्ग पर शिविर के अलावा जो ढाबे, रेस्टोरेंट है, उनमें लहसुन प्याज वाला खाना न बने।
निर्देश दिए गए हैं कि नियमित इनकी चेकिंग की जाए। यदि किसी के पास इस तरह का खाना मिल जाए तो उसके खिलाफ संबंधित थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जाए।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों की चेकिंग के लिए 10 से अधिक टीमों का गठन कर दिया है। टीम हर ढाबे पर पहुंचकर खाने को चेक कर रही है। साथ ही शिविरों में भी चेकिंग हो रही है।
डीएम के निर्देशानुसार, सभी शिविर संचालकों से अपील की जा रही है कि वह सिंगल यूज प्लासटिक का प्रयोग भी ना करें। बता दें कि कुछ दिन पहले औघड़नाथ मंदिर के महंत ने जिलाधिकारी से मिलकर मांग की थी कि औघड़नाथ मंदिर के मार्ग और अन्य कांवड़ मार्ग पर लहसुन प्याज से बने खाद्य उत्पाद बेचे जाते हैं और इन पर रोक लगे।
जिसके बाद जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि मंदिर मार्ग पर स्थित बर्गर, चाऊमीन आदि के ठेलों को भी हटवा दिया गया है, क्योंकि यहां पर भी बड़ी संख्या में कांवड़िए आते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।