Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: अचानक बढ़ गया लोगों के घरों का बिल, बोले- मीटर रीडिंग में गड़बड़ी हुई है... विभाग के कर्मियों के खोल दिए नाम

    मेरठ के सुशांत सिटी सेक्टर तीन में निवासियों ने आरडब्ल्यूए पर मनमाना बिल वसूलने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने बिजली विभाग से सीधी आपूर्ति की मांग की। आसरा कालोनी में बाहरी लड़कियों को बुलाकर गलत काम करने की शिकायत भी सामने आई है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि सोलर पैनल लगाने के लिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

    By Vinod Phogat Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:24 PM (IST)
    Hero Image
    मीटर रीडिंग में गड़बड़ कर कालोनी के लोगों से मनचाहा बिल वसूलने पर हंगामा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सुशांत सिटी सेक्टर तीन के लोगों ने आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों पर मीटर रीडिंग में गड़बड़ कर मनचाहा बिल वसूलने का आरोप लगाया है। मंगलवार को कालोनी के लोगों ने हंगामा करते हुए विद्युत विभाग से सीधे बिजली आपूर्ति कराने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप लगाया कि मैंटिंनेस के नाम पर भी मोटी रकम वसूली जा रही है, लेकिन सुविधा के नाम पर कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। आसरा के सेक्टर एफ में कुछ मकानों के अंदर बाहर से लड़कियां बुलाकर गलत काम भी किए जाने का आरोप लगाया है।

    दिल्ली-दून हाईवे पर अंसल ग्रुप ने सुशांत सिटी सेक्टर तीन कालोनी बनाई थीं। सी-57 निवासी रामशरण ने बताया कि जब तक कालोनी अंशल ग्रुप के पास थी, तो उनके विद्युत बिल दो से तीन हजार रुपये की बीच रहते थे।

    दो साल से कालोनी आरडब्लूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) के अधीन हुई है, तब से पदाधिकारियों ने अपनी मनमानी शुरू कर दी। एसोसिएशन ने 15 सौ किलोवाट का विद्युत कनेक्शन लेकर अपने मीटर लगा दिए है। यही नहीं मीटर बाक्स पर अपने ताले लगा दिए।

    पहले उनके बिल दो से तीन हजार रुपये के बीच आते थे, लेकिन एसोसिएशन के मीटर लगने से अब उनके बिल 13 हजार रुपये तक आ रहे है। आरोप है कि विद्युत लाइन पुरानी होने के कारण जर्जर हो चुकी है। जिसकी वजह बार फाल्ट होता है।

    कालोनी के लोगों ने मैंटिंनेस आफिस पर हंगामा किया। चेतावनी दी कि यदि विद्युत मीटर उनके घरों पर नहीं लगे तो वह लोग एसोसिएशन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान संजीव शर्मा, स्नेहा, अजय सक्सैना, सुरजीत सिंह, बिजेंद्र चौधरी सहित अन्य कालोनीवासी मौजूद रहें।

    सुशांत सिटी की आसरा कालोनी से लगातार गलत कार्य की शिकायत मिल रही हैं, एजेंट यहां पर युवकों को मकान किराए पर मुहैया कराते हैं, किसी का भी वेरिफिकेशन तक नहीं कराया गया है। युवक रातभर म्यूजिक सिस्टम बजाकर बाहरी लड़कियों को बुलाते हैं। पिछले एक सप्ताह से पुलिस गश्त कर रही है। जल्द ही कालोनी के उक्त मकानों को चिन्हित कर छापामारी की जाएगी। -सतवीर अत्री, इंस्पेक्टर परतापुर

    कालोनी में लगातार मीटर रीडिंग की शिकायत आ रही हैं, शिकायतकर्ता का निजी मीटर भी लगाकर चेक करा दिया गया, जो सही पाया गया है। आरडब्ल्यूए की तरफ से कोई भी गड़बड़ी नहीं की जा रही है। सभी आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। सोलर पैनल लगाने के लिए इस तरह से लोगों को गुमराह किया जा रहा है। रिटायर्ड शिक्षक सुकरमपाल इस तरह से फर्जी शिकायत करतें है। ऐसे कई लोग है, जो मैंटिनेस भी नहीं दे रहे हैं। -विक्रम सिंह, अध्यक्ष आरडब्ल्यूए