Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '52 गज का दामन' के बाद Renuka Panwar का नया गाना 'काला दामन' ने मचाई धूम, खूब बटोर रहीं सुर्खियां

    By Himanshu DwivediEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jan 2021 05:04 PM (IST)

    Haryanvi Songs 52 का दामन (52 Gaj Ka Daman) सांग्‍स के बाद हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) खूब सूर्खियां बटोर रही हैं। उनका एक और गाना रिल ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरियाणवी ि‍सिंगर रेणुका पंवार का नया गाना रिलीज हुआ है।

    मेरठ, जेएनएन। Haryanvi Songs '52 का दामन' (52 Gaj Ka Daman) सांग्‍स के बाद हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) खूब सूर्खियां बटोर रही हैं। उनका एक और गाना रिलीज होने के बाद यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। रेणुका पंवार के इस गाने को अब तक हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है और यह संख्‍या लाखों की ओर बढ़ती जा रही है। रेणुका पंवार (Renuka Panwar) के इस गाने का नाम 'काला दामन' (Kala Daman) है। इसकी म्‍यूजिक काफी अच्‍छी है। इस हारियाणवी गाने को एमपी3 यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेणुका पंवार के इस गाने के रिलीज होते ही इनके फालोअर में तेजी से इजाफा हो रहा है। इस गाने में रेणुका पंवार ने परफार्म भी किया है। बैक ग्राउंड में गांव की झलक देखने को मिल रही है। गाने को दर्शकों द्वारो खूब पसंद किया जा रहा है। साथ ही रेणुका पंवार के फैन फालोइंग भी बढ़ रही है। बता दें कि इससे पहले रेणुका पंवार के कई गाने हिट हो चुके हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई '52 का दामन' (52 Gaj Ka Daman) के बाद से इनके हर गाने हिट होते जा रहे हैं।

    सपना चौधरी के साथ किया था काम

    बागपत की रहने वाली रेणुका पंवार इन दिनों खूब धूम मचा रही है। इन्‍होंने अभी तक 52 गज का दामन (52 Gaj Ka Daman) से लेकर चटक मटक और हरियाणवीं बीट जैसे हिट सांग्‍स दे चुकी हैं। रेणुका पंवार चटक मटक सांग्‍स में सपना चौधरी के साथ नजर आईं थी। इसके अलावा 'डीजे बजाऊंगी' गाने की सीरिज को भी खूब पसंद किया गया था।