Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CNG Price Reduce: मेरठ में घटे CNG और औद्योगिक पीएनजी के दाम, आज इस भाव मिल रही गैस, घरेलू PNG की कीमत स्थिर

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 02 May 2023 10:33 AM (IST)

    CNG Price Reduce सीएनजी 3.50 और औद्योगिक पीएनजी तीन रुपये सस्ती हुई। एक महीने में दूसरी बार घटे दाम सीएनजी 81.50 रुपये प्रति किग्रा पीएनजी 72 रुपये प्रति एससीएम हुई। इससे पहले डीजल के रेट से भी ज्याद थे सीएनजी के दाम।

    Hero Image
    CNG Price Reduce: सीएनजी 3.50 और औद्योगिक पीएनजी तीन रुपये सस्ती हुई

    मेरठ, जागरण टीम। उद्यमियों, होटल जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और सीएनजी वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई है। सीएनजी की कीमत में 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई है, इससे सीएनजी की कीमत 85 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 81.50 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। वहीं औद्योगिक व वाणिज्यिक पीएनजी में दो से तीन रुपये तक की कमी की गई है। इससे पीएनजी की कीमत अलग-अलग खपत के अनुसार 76, 74 से 72 रुपये प्रति एससीएम रह गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें...

    JEE Reslut: आगरा में किसान के बेटे देवांश ने किया कमाल, 12 की उम्र में 99.91 परसेंटाइल, पढ़े सफलता की कहानी

    महीने में दूसरी बार हुई कटौती

    गेल गैस लिमिटेड ने एक महीने में दूसरी बार सीएनजी में यह कमी की है। नौ अप्रैल को छह रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई थी, जिससे सीएनजी की कीमत 91 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 85 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी।

    ये भी पढ़ें...

    UP Weather: कई जिलों में बारिश का अलर्ट, ओले पड़ने के आसार, चार मई तक सुहावना रहेगा मौसम, फिर चढ़ेगा तापमान

    पीएनजी में दो रुपये की कमी

    वहीं, औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी की कीमत दो रुपये प्रति एससीएम घटाई गई है। इससे कीमत अब 72 रुपये प्रति एससीएम रह गई है। वहीं 500 एससीएम तक की गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए पीएनजी की कीमत 76 रुपये प्रति एससीएम और 500 एससीएम से अधिक गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए तीन रुपये प्रति एससीएम की कटौती के साथ कीमत 74 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।  

    comedy show banner
    comedy show banner