CNG Price Reduce: मेरठ में घटे CNG और औद्योगिक पीएनजी के दाम, आज इस भाव मिल रही गैस, घरेलू PNG की कीमत स्थिर
CNG Price Reduce सीएनजी 3.50 और औद्योगिक पीएनजी तीन रुपये सस्ती हुई। एक महीने में दूसरी बार घटे दाम सीएनजी 81.50 रुपये प्रति किग्रा पीएनजी 72 रुपये प्रति एससीएम हुई। इससे पहले डीजल के रेट से भी ज्याद थे सीएनजी के दाम।

मेरठ, जागरण टीम। उद्यमियों, होटल जैसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और सीएनजी वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत वाली खबर आई है। सीएनजी की कीमत में 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई है, इससे सीएनजी की कीमत 85 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 81.50 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है। वहीं औद्योगिक व वाणिज्यिक पीएनजी में दो से तीन रुपये तक की कमी की गई है। इससे पीएनजी की कीमत अलग-अलग खपत के अनुसार 76, 74 से 72 रुपये प्रति एससीएम रह गई है।
ये भी पढ़ें...
महीने में दूसरी बार हुई कटौती
गेल गैस लिमिटेड ने एक महीने में दूसरी बार सीएनजी में यह कमी की है। नौ अप्रैल को छह रुपये प्रति किलोग्राम की कमी की गई थी, जिससे सीएनजी की कीमत 91 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 85 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी।
ये भी पढ़ें...
पीएनजी में दो रुपये की कमी
वहीं, औद्योगिक और वाणिज्यिक पीएनजी की कीमत दो रुपये प्रति एससीएम घटाई गई है। इससे कीमत अब 72 रुपये प्रति एससीएम रह गई है। वहीं 500 एससीएम तक की गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए पीएनजी की कीमत 76 रुपये प्रति एससीएम और 500 एससीएम से अधिक गैस लेने वाली वाणिज्यिक इकाइयों के लिए तीन रुपये प्रति एससीएम की कटौती के साथ कीमत 74 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।