Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुल‍िस में 10 फरवरी से शुरू होगी भर्ती प्रक‍िया, मेडिकल के बाद सीधे थानों में होगी तैनाती; ये है पूरा प्रोसेस

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 03:42 PM (IST)

    UP Police Bharti मेरठ जोन के सात ज‍िलों को अप्रैल तक 5146 सिपाही मिलने जा रहे हैं। अभी तक जोन में 8563 सिपाहियों की तैनाती है। इनमें अकेले मेरठ को 1044 पुलिसकर्मी मिलने जा रहे हैं। सिपाहियों की इस खेप के बाद पुलिसकर्मियों की रिक्तियां पूरी हो जाएंगी। 10 फरवरी से उक्त अभ्यर्थियों की छठीं वाहिनी पीएसी में दौड़ शुरू होने जा रही है।

    Hero Image
    सात जनपदों को अप्रैल तक म‍िलेंगे 5,146 सिपाही।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जोन के सात जनपदों को अप्रैल तक 5,146 सिपाही मिलने जा रहे हैं। अभी तक जोन में 8,563 सिपाहियों की तैनाती है। इनमें अकेले मेरठ को 1,044 पुलिसकर्मी मिलने जा रहे हैं। सिपाहियों की इस खेप के बाद पुलिसकर्मियों की रिक्तियां पूरी हो जाएंगी। 10 फरवरी से उक्त अभ्यर्थियों की छठीं वाहिनी पीएसी में दौड़ शुरू होने जा रही है। दौड़ का रिजल्ट आने के बाद मेडिकल की प्रक्रिया शुरू होगी। उसके बाद सभी की जनपदों में तैनाती करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू कराई जाएगी। जिले में 800 पुलिसकर्मी ट्रेनिंग करेंगे। 400 पुलिसकर्मी पुलिस लाइन और 400 को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल से ट्रेनिंग दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों के लिए चल रही भर्ती में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से आरंभ होगी। अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) में सफल अभ्यर्थी पहले चरण के तहत तीन फरवरी तक अपने प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर चुके हैं। दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 10 फरवरी से डाउनलोड किए जा सकेंगे।

    ट्रेन‍िंग से लेकर तैनाती तक सभी सूची की गई जारी

    प्रवेश पत्र पर अंकित परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि व समय पर पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई असुविधा होने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 8867786192 पर संपर्क कर सकेंगे। एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की भर्ती हो रही है। उनकी ट्रेनिंग से लेकर तैनाती तक सभी सूची जारी कर दी गई है।

    4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में करनी होगी पूरी

    शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी। निर्धारित समय में दौड़ पूरी न करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।

    किस जनपद को कितने सिपाही मिलेंगे

    जनपद सिपाही महिला सिपाही
    मेरठ 835 209
    बागपत 253 63
    बुलंदशहर 986 246
    हापुड़ 199 50
    मुजफ्फरनगर 745 186
    सहारनपुर 1053 263
    शामली 46 12

    यह भी पढ़ें: UP Police PET Admit Card: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, टेस्ट 10 फरवरी से होंगे स्टार्ट

    यह भी पढ़ें: UP Police Bharti: 4.8 किलोमीटर 25 मिनट में, अगले महीने की इस तारीख से होगी पुलिस भर्ती की दौड़