मेरठ: याकूब कुरैशी के परिवार और कंपनी के खातों में लेनदेन का जुटाया जा रहा रिकार्ड, वारंट की अर्जी तैयार
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और परिवार के सदस्यों पर गैंगस्टर लगने के बाद पुलिस उनकी संपत्ति की पड़ताल में जुट गई है। आयकर विभाग जीएसटी विभाग से भी याकूब ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और परिवार के सदस्यों पर गैंगस्टर लगने के बाद पुलिस उनकी संपत्ति की पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने याकूब परिवार और कंपनी के खातों में लेनदेन के बारे में भी जानकारी जुटाई है। साथ ही आयकर और जीएसटी विभाग से भी याकूब परिवार की डिटेल मांगी जा रही है। याकूब के मैनेजर मोहित त्यागी और फैजाब की संपत्ति के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है। उधर, याकूब और उसके परिवार पर 50 हजार का इनाम घोषित करने के लिए फाइल तैयार की जा रही है। जल्द ही आइजी की तरफ से याकूब पर इनाम घोषित कर दिया जाएगा।
17 लोगों पर हुआ था मुकदमा
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी शमजिदा समेत 17 लोगों पर 31 मार्च खरखौदा थाने में मुकदमा हुआ था। आरोप था कि हापुड़ रोड पर अलीपुर स्थित अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लि. में बगैर अनुमति के मीट पैकेजिंग, प्रोसेसिंग की जा रही है। पुलिस 25 हजार का इनाम घोषित करने के बाद भी याकूब कुरैशी, बेटे इमरान, फिरोज को पुलिस पकड़ नहीं पाई है। पुलिस ने याकूब और उसके परिवार पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही एक आरोपित मुजीब को जेल भेज दिया। बाकी आरोपित मोहित त्यागी, फैजाब और याकूब परिवार की तलाश की जा रही है। याकूब परिवार को अभी तक भी पुलिस पकड़ नहीं पाई है। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही याकूब और उनकी फैक्ट्री के सभी बैंक खातों की जांच की जा रही है। बैंक से कुछ खातों की जानकारी खरखौदा पुलिस को मिल गई है। उसके बाद पुलिस ने फैजाब, मुजीब और मैनेजर मोहित त्यागी की संपत्ति के बारे में भी रजिस्ट्रार कार्यालय और नगर निगम में डिटेल मांगी है। ताकि उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी।
याकूब के खिलाफ वारंट की अर्जी तैयार
गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित याकूब कुरैशी, उसकी पत्नी शमजिदा, बेटा इमरान और फिरोज के खिलाफ वारंट की अर्जी तैयार की जा रही है। हालांकि मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के मामले में सभी के वारंट हो चुके हैं। शमजिदा उक्त मुकदमे में अग्रिम जमानत भी पा चुकी है। एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि याकूब कुरैशी और उसके परिवार की धरपकड़ के लिए टीम काम कर रही है। उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिली थी, जिस पर पुलिस की टीम ने दिल्ली में छापामारी की थी। जल्द ही पुलिस याकूब को गिरफ्तार करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।