Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे शोध गंगा पर आनलाइन पढ़ें शोध

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2020 06:09 AM (IST)

    इस समय कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग घरों में बैठे हैं। ऐसे में उनके लिए जो शोध और नई चीजें पढ़ना चाहते हैं मौके कम नहीं हैं।

    घर बैठे शोध गंगा पर आनलाइन पढ़ें शोध

    मेरठ, जेएनएन। इस समय कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। लोग घरों में बैठे हैं। ऐसे में उनके लिए जो शोध और नई चीजें पढ़ना चाहते हैं, मौके कम नहीं हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं गूगल पर शोधगंगा के लिक पर जाकर देश के कई विश्वविद्यालयों के पीएचडी थीसिस को पढ़ सकते हैं। शोध गंगा के पोर्टल पर इस समय देश के 428 विश्वविद्यालयों के दो लाख 68 हजार से अधिक पीएचडी थीसिस अपलोड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोधगंगा पर भी अब तक देश के 429 विश्वविद्यालयों की पीएचडी थीसिस डिजिटल फार्म अपलोड है। चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय पीएचडी थीसिस पर शोध गंगा पर अपलोड है। विश्वविद्यालय हर महीने पीएचडी थीसिस को शोधगंगा पर अपलोड करता है। जिसे शोधगंगा पर घर बैठे ऑनलाइन भी पढ़ा जा सकता है। छात्र विश्वविद्यालयों में हुए शोध को पढ़ने के साथ-साथ उसका प्रिट भी ले सकते हैं। शोधगंगा पर अपलोड पीएचडी थीसिस को मोबाइल पर भी पढ़ने की सुविधा उपलब्ध है। दो हजार से अधिक सीसीएसयू की पीएचडी

    चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अभी तक शोधगंगा पोर्टल पर दो हजार 91 पीएचडी थीसिस को अपलोड किया है। जो सभी डिजिटल फार्मेट में हैं। पोर्टल पर जो रिसर्च अपलोड हैं। उसमें वर्ष 2010 से 2018 के बीच के रिसर्च की संख्या अधिक है। उन रिसर्च की संख्या 681 से अधिक है। वर्ष 2009 के बीच 499 अपलोड है 1990 से 1999 तक किए गए हैं रिसर्च भी यहां उपलब्ध है। सात साल पहले करार

    शोधगंगा पोर्टल पर थीसिस अपलोड करने के लिए वर्ष 2013 में विश्वविद्यालय ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के इनफील्ड बनेट सेंटर अहमदाबाद से करार किया था, लेकिन विश्वविद्यालय में रिसर्च अपलोड करने की अभी रफ्तार कम है। पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ जमाल अहमद सिद्धकी ने बताया कि शोधगंगा पर पीएचडी की संख्या के हिसाब से विश्वविद्यालय का स्थान बेहतर है अन्य विश्वविद्यालयों से कुछ साल पहले तक यह स्थान पर था शोधगंगा फॉर्मेट में रिसर्च तैयार की जाती है फिर ऑनलाइन उसको अपलोड कर दी जाती है। शोधगंगा पर थीसिस अपलोड करने के बाद उसकी रिपोर्ट शासन को भी जाती है। यह है स्थिति-

    देशभर से कुल अपलोड पीएचडी - 268186

    अपलोड सिनोपसिस 7000

    शोधगंगा पोर्टल से जुड़े विश्वविद्यालय 428

    सीसीएसयू में अपलोड पीएचडी 2091

    -------------

    शोध गंगा पर टॉप 10 यूनिवर्सिटी व पीएचडी अपलोड

    कलकत्ता विश्वविद्यालय 11908

    यूनिवर्सिटी आफ मद्रास 10523

    सावित्री फूले पुणे यूनिवर्सिटी 10508

    छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी 9678

    अन्ना यूनिवर्सिटी 9028

    वीबीएस पूर्वांचल यूनिवर्सिटी 8174

    अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 8162

    पंजाब यूनिवर्सिटी 7485

    भारती दर्शन यूनिवर्सिटी 5707

    एमएस यूनिवर्सिटी 5619