Delhi-Meerut Expressway: मेरठ से सवा से डेढ़ घंटे में दिल्ली के कश्मीरी गेट पहुंचें, यह है किराया और बसों के चलने का समय
Delhi-Meerut Expressway एक्सप्रेस-वे से मेरठ से दिल्ली और नोएडा जाने वाले यात्री बहुत खुश हैं। उनकी यात्रा कम समय हो रही है। मेरठ से नोएडा वाया एक्सप् ...और पढ़ें

मेरठ, जागरण संवाददाता। Delhi-Meerut Expressway एक्सप्रेस-वे से मेरठ से दिल्ली जाने वाली बस को नान स्टाप सेवा के तहत चलाया जा रहा है। यहां से मेरठ से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें मुनाफा कमा रही हैं। इससे यात्रियों को बहुत सुविधा हो रही है।
नान स्टाप है बस सेवा
मेरठ डिपो के एआरएम आरके वर्मा ने बताया कि इसमें कहीं से बैठने पर टिकट 116 रुपये का लेना होगा। वहीं, वापसी में चूंकि बसें बाईपास होकर होकर भैंसाली डिपो आती हैं, इसलिए उसका किराया 125 रुपये निर्धारित किया गया है। यह बस सवा से डेढ़ घंटे में दिल्ली कश्मीरी गेट पहुंच जाती है। जबकि मुरादनगर से जाने वाली बसों को ढ़ाई से तीन घंटा लगता है। मेरठ से नोएडा वाया एक्सप्रेसव-वे जाने वाली बसें वातानुकूलित हैं। इनका किराया 96 रुपये है। वापसी में 120 रुपये है। यह एक घंटे में नोएडा बस अड्डे पर पहुंच जाती हैं। एक अप्रैल से टोल लागू होने के बाद किराये में वृद्धि होगी, इसके साथ एक्सप्रेस से जाने वाली बसों की संख्या में भी वृद्धि की जाएगी। वर्तमान में पांच बसें 15 फेरे दिल्ली के लगा रही हैं। इतनी ही बार दिल्ली से मेरठ आ रही हैं। वहीं नोएडा के लिए छह फेरे लगा रही हैं। एआरएम के अनुसार बसें 90 प्रतिशत लोड फैक्टर पर चल रही हैं। समान्य तौर पर बसों का लोड फैक्टर 65 के आसपास ठीक माना जाता है।
यह है समय सारिणी
भैंसाली मेरठ से दिल्ली प्रस्थान का समय
सुबह 7.00 बजे, 7.30 बजे, 8.00 बजे, 8.30, 9.0, 12.00, 12.30, 1.00, 1.30, 2.00, शाम 5.00, 5.30, 6.00, 6.30, 7.00 बजे
कश्मीरी गेट दिल्ली से मेरठ जाने वाली बसों का समय
9.30 बजे, 10.0 बजे, 10.30, 11.00, 11.30, 2.30, 3.00, 3.30, 4.00, 4.30, शाम 7.30 बजे, रात 8.00, 8.30, 9.00, 9.30
भैंसाली मेरठ से नोएडा जाने वाली बस प्रस्थान का समय
सुबह 7.00, 8.00, 12.00, 1.00, 5.00, शाम 6.00, बजे
नोएडा से मेरठ के लिए प्रस्थान करने वाली बस का समय
सुबह 9.30, 10.30, 2.30, 3.30, रात 7.30, 8.30 बजे।
एक्सप्रेस-वे से जाने वाले यात्री बोले
एक्सप्रेस-वे से जाने में समय की खासी बचत होती है। किराये में भी ज्यादा अंतर नहीं है। दिल्ली जाने के लिए रोडवेज की यह सेवा काफी अच्छी है।
ओमपाल
रोडवेज बस से वाया एक्सप्रेस-वे जाने से समय के साथ किराये की भी बचत होती है। पहले दिल्ली में उतरकर दूसरे साधन से शहादरा जाता था, जिसमें 40 - 50 रुपये अलग से लग जाते थे। अब सीधे शहादरा उतरता हूं। मिथलेश

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।