Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैपिड रेल प्रोजेक्ट: जमीन से 16 मीटर ऊंचा होगा मोदी नगर नार्थ स्टेशन

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 07:00 AM (IST)

    रैपिड रेल प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कारिडोर का मोदी नगर नार्थ स्टेशन जमीन से 16 मीटर की ऊंचा होगा। स्टेशन के कोनकोर्स लेवल के पियर आर्म्स (बीम ) का निर्माण प्रारंभ। 215 मीटर लंबा होगा मोदीनगर नार्थ स्टेशन निर्माण कार्य तेज।

    Hero Image
    रैपिड रेल प्रोजेक्ट: 215 मीटर लंबा होगा मोदीनगर नार्थ स्टेशन।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कारिडोर का मोदी नगर नार्थ स्टेशन जमीन से 16 मीटर की ऊंचा होगा। इसका निर्माण तेजगति से किया जा रहा है। शुक्रवार को कोनकोर्स लेवल के पियर आर्म्स (बीम ) का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया। मोदी नगर नार्थ स्टेशन 11 केंद्रीय पिलर्स पर आधारित है। जिनमें से सात पिलरों पर कोनकोर्स लेवल पियर आर्म्स बनाए जाने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पियर आर्म्स के निर्माण के बाद कोनकोर्स लेवल की स्लैब डाली जाएगी। अभी कोनकोर्स लेवल के तीन पियर आर्म्स का निर्माण हो चुका है। कोनकोर्स लेवल की स्लैब पड़ने के बाद प्लेटफार्म लेवल का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार मोदी नगर नार्थ स्टेशन की लंबाई लगभग 215 मीटर, चौड़ाई लगभग 25 मीटर और ऊंचाई जमीन से 16 मीटर होगी। तीन लेवल होंगे। ग्राउंड लेवल, कोनकोर्स लेवल और प्लेटफार्म लेवल। ग्राउंड लेवल पर मुख्य मार्ग के दोनों ओर प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे। ग्राउंड लेवल से कोनकोर्स लेवल और प्लेटफार्म लेवल तक जाने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ दो-दो एस्केलेटर और एक-एक लिफ्ट लगाई जाएगी। लिफ्ट में व्हील चेयर के साथ स्ट्रेचर्स को भी लाया-ले जाया जा सकेगा।

    कोनकोर्स लेवल पर यात्रियों के लिए सुरक्षा प्रवेश द्वार, ग्राहक सेवा केंद्र, टिकट काउंटर, सुरक्षा जांच यात्री सूचना डिस्प्ले बोर्ड, आसपास के प्रमुख स्थानों को दर्शाने वाले सिस्टम मैप और शौचालय समेत अन्य सुविधाएं मौजूद रहेगी। बता दें कि साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किमी के प्राथमिकता वाले खंड को 2023 तक और पूरे कारिडोर को 2025 तक शुरू करने का लक्ष्य है।