567 बोतल शराब के साथ मधेपुरा का तस्कर गिरफ्तार
धोरैया-सन्हौला मुख्य पथ में बटसार चौक से बालमचक गांव होकर झारखंड जाने वाली सड़क में बुधवार की सुबह कार में शराब लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर शिव शंकर कुमार मधेपुरा जिला के मठाही गांव का रहने वाला है। वह कार में 567 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर झारखंड से बालमचक गांव होकर भागलपुर के रास्ते मधेपुरा जा रहा था। इस दौरान बालमचक गांव के पास थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने कार का नंबर दिल्ली का देख उसे रोका।

धोरैया-सन्हौला मुख्य पथ में बटसार चौक से बालमचक गांव होकर झारखंड जाने वाली सड़क में बुधवार की सुबह कार में शराब लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर शिव शंकर कुमार, मधेपुरा जिला के मठाही गांव का रहने वाला है। वह कार में 567 बोतल अंग्रेजी शराब लेकर झारखंड से बालमचक गांव होकर भागलपुर के रास्ते मधेपुरा जा रहा था। इस दौरान बालमचक गांव के पास थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने कार का नंबर दिल्ली का देख उसे रोका। लेकिन कार में शराब की बोतल होने के कारण कार चालक गाड़ी को नहीं रोकते हुए कार लेकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने चारों तरफ से कार को घेर लिया। इसे देख तस्कर गाड़ी से कूदकर झारखंड राज्य की सीमा की ओर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने खेतों में दौड़ लगाकर एक तस्कर को धर दबोचा। लेकिन कार में सवार अन्य तीन तस्कर भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब की मात्रा 145 लीटर के करीब है। इसमें एक सौ अस्सी एमएल के 376 बोतल तीन 375 एमएल के 188 बोतल, 750 एमएल की तीन बोतल शामिल है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ की जा रही है। ताकि धंधे में शामिल शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जा सके। इस मौके पर एसआइ मुर्शीद खान, सुवास कुमार आदि शामिल थे।
------------
249 बोतल शराब के साथ भागलपुर का दो तस्कर गिरफ्तार
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका): पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान सांझोतरी के पास झारखंड से आ रही एक कार से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। थानाध्यक्ष अरविद कुमार राय ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक लाल कार से दो शराब तस्कर को 21 कार्टन में 240 बोतल में 180 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। शराब तस्कर की पहचान भागलपुर नाथनगर थाना के कंझिया निवासी विजय मंडल के पुत्र प्रशांत कुमार एवं नाथनगर के ही भीमकिता निवासी खज्जो यादव के पुत्र पकली यादव के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में तस्कर ने बताया कि शराब की खेप आसनसोल से लेकर भागलपुर डिलिवरी करने जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मामले में केस दर्ज कर दोनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।
---------
33 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार
संसू, चांदन (बांका): उत्पाद विभाग की टीम ने देर शाम चांदन-कटोरिया सड़क पर चांदन नदी से पूर्व जुगड़ी मोड़ पर वाहन जांच के दौरान एक आटो में बने तहखाने से 33 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है। जांच टीम के नेतृत्वकर्ता सुधीर कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उस आटो को रुकने का इशारा किया तो बहाना बना कर भागने लगा। इससे जांच टीम को संदेह हो गया। पुलिस ने उसकी जांच शुरू की तो उसके अंदर बने तहखाने से 375 एमएल की 33 बोतल रायल स्टैग विस्की शराब बरामद किया गया। उसके पास 12 लीटर 350 एमएल शराब मिली। शराब के साथ शंभुगंज धर्मपुरा गांव निवासी तस्कर अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस टीम में मनीष कुमार, ममता कुमारी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।