Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री-नोविस में दफेदार राकेश कुमार, नोविस में मेजर आशीष मलिक अव्वल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Jan 2021 05:55 AM (IST)

    आरवीसी सेंटर में चल रही घुड़सवारी प्रतियोगिता में रविवार को प्री नोविस और नोविस का फाइनल मुकाबला हुआ। वहीं इवेंट में शो जंपिग में घुड़सवारों ने करतब दिखाए। प्री नोविस के फाइनल मुकाबले में नए घोड़ों की रफ्तार दिखी।

    Hero Image
    प्री-नोविस में दफेदार राकेश कुमार, नोविस में मेजर आशीष मलिक अव्वल

    मेरठ, जेएनएन। आरवीसी सेंटर में चल रही घुड़सवारी प्रतियोगिता में रविवार को प्री नोविस और नोविस का फाइनल मुकाबला हुआ। वहीं, इवेंट में शो जंपिग में घुड़सवारों ने करतब दिखाए। प्री नोविस के फाइनल मुकाबले में नए घोड़ों की रफ्तार दिखी। शाम को सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्री नोविस के फाइनल मुकाबले में टीम में घुड़सवार अमित कुमार, ले. कर्नल राज संग्राम सिंह, जय सूद, हीरामन ढिल्लन ने प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर मेजर राज पुरोहित, सुमेर सिंह, वाई. अहलावत की टीम रही। वहीं, तीसरे स्थान पर गोविद राम, प्रताप, राकेश कुमार, राइडर राजकुमार की टीम रही। इसके अलावा एकल घुड़सवारी के मुकाबले में प्री नोविस में राइडरों का अपने घोड़े के साथ बेहतर तालमेल नजर आया। फाइनल मुकाबले में दफेदार राकेश कुमार अपने घोड़े अटल के साथ सबसे आगे रहे। कर्नल राज संग्राम सिंह मुकाबले में दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, मेजर आनंद राजपुरोहित अपने घोड़े स्टार ब्वाय के साथ तीसरे स्थान पर रहे। मेजर अमित कुमार प्री नोविस में चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा नोविस के फाइनल मुकाबले में भी बेहतर तालमेल नजर आया। एकल मुकाबले में मेजर आशीष मलिक अपने घोड़े अभय के साथ सबसे आगे रहे। नोविस में वह पहले स्थान पर रहे। वेद घोड़े के साथ राइडर नारायण सिंह दूसरे स्थान पर रहे। नोविस के फाइनल मुकाबले में ले. कर्नल ए. पटेल तीसरे और ले. कर्नल केडी मलिक चौथे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को आरवीसी सेंटर के कमांडेंट मेजर जनरल प्रमोद बत्रा ने सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरवीसी की 'बी' टीम अव्वल

    नोविस में टीम स्तर पर हुए मुकाबले में आरवीसी बी टीम अव्वल रही। इस टीम में रिसालदार अंकुश कुमार, मेजर हरमनजीत सिंह, सुमित कुमार, राइडर अंकित कुमार रहे। आरवीसी ए टीम दूसरे स्थान पर रही। वहीं, आरवीसी सी टीम तीसरे और आर्टीलरी की टीम चौथे स्थान पर रही।