Indian Railway: लखनऊ और मेरठ का सफर 14 घंटे में!, 10वें दिन भी राज्यरानी एक्सप्रेस लेट, सवा 7 घंटा विलंब से आई
Meerut News In Hindi Train Late राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ और मेरठ के बीच चलने वाली ट्रेन है। इस ट्रेन को चलाने के लिए जनप्रतिनिधि आगे आए थे। लेकिन अब वही जनप्रतिनिधि समय को लेकर पूछताछ नहीं कर रहे हैं। पिछले दस दिनों से ये ट्रेन देरी से आ रही है। रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में दोगुना समय लग रहा है।
मेरठ, जागरण संवाददाता। राज्यरानी एक्सप्रेस लगातार 10 वें दिन भी साढ़े चार घंटा विलंब से संचालित हो रही है। रविवार को ट्रेन सुबह 6:40 बजे के स्थान पर सुबह सवा ग्यारह बजे मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हुई। इसके पहले ट्रेन सवा पांच बजे सुबह लखनऊ से मेरठ आई जबकि इसके आने निर्धारित समय रात साढ़े 10 बजे है।
लखनऊ और मेरठ के बीच दूरी तय करने में सवा सात घंटे लगते हैं
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल के बावजूद अधिकारी ट्रेन के लगातार लेट होने का कोई सटीक जवाब नहीं दे रहे हैं। टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन को लखनऊ और मेरठ के बीच दूरी तय करने में सवा सात घंटे लगते हैं लेकिन ट्रेन 14 से 15 घंटे बाद गंतव्य पर पहुंच रही है। कभी स्टेशन के आउटर पर तो कभी छोटे छोटे स्टेशनों को काफी देर तक खड़ा कर दूसरी ट्रेनों को पास किया जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि इससे अच्छा तो ट्रेन को बंद कर दिया जाए। इससे यात्री कोई दूसरा विकल्प तलाश कर पूर्व योजना बना कर नियत समय पर अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे।
10 दिनों से लगातार विलंब से चल रही
राज्यरानी ट्रेन पिछले 10 दिनों से लगातार विलंब से चल रही है। मुख्यतया ट्रेन को बालामऊ और लखनऊ जंक्शन के बीच ही रोका जा रहा है। सांसद राजेंद्र अग्रवाल और राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकान्त बाजपेई ने भी ट्रेन को लगातार विलंबित होने की बाबत रेल मंत्रालय के अधिकारियों से पूछताछ की है। लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला है। रविवार को नौचंदी एक्सप्रेस भी एक घंटा विलंब से लखनऊ आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।