Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! लखनऊ जाने वाली इस ट्रेन का संचालन फिर से शुरू, सभी सीटें फुल; वंदे भारत खड़ी रही खाली

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 01:53 PM (IST)

    मेरठ से लखनऊ के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन गुरुवार से फिर शुरू हो गया जिससे यात्रियों में खुशी है हालांकि वे इसके बार-बार निरस्त होने से क्षुब् ...और पढ़ें

    Hero Image
    राज्यरानी एक्सप्रेस के चलने से यात्रियों ने जताई राहत, बोले ट्रेन को निरस्त करना गलत ---: संशोधित

    जागरण संवाददाता, मेरठ। राज्यरानी एक्सप्रेस का संचालन मेरठ से लखनऊ के लिए गुरुवार को आरंभ हो गया। ट्रेन के चलने से स्टेशन पहुंचे यात्री खुश नजर आए। हालांकि यात्रियों में इस बात को लेकर क्षोभ भी था हर बार इस ट्रेन को बिना किसी ठोस वजह के अक्सर निरस्त कर दिया जाता है। मेरठ से लखनऊ रूट की इस ट्रेन से प्रतिदिन छह से साढ़े छह हजार यात्री प्रतिदिन आना-जाना करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर सेंट्रल में ब्रिज संख्या 111 पर कार्य चल रहा है। यहां पर 19 मार्च से रोजाना आठ से नौ घंटे कार्य चल रहा है। इसके कारण लखनऊ से कानपुर रूट की छह ट्रेनें प्रभावित हैं। इस रूट से वीरांगना लक्ष्मी बाई जंक्शन झांसी - लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी अप और डाउन में निरस्त किया गया है।

    इसके साथ ही राज्यरानी एक्सप्रेस को जो इस रूट से नहीं गुजरती उसे भी 43 दिन के लिए निरस्त कर दिया। जिसको लेकर दैनिक जागरण ने प्रमुखता से खबरों का प्रकाशन किया था। जिस पर पहल करते राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने पहले रेल मंत्रालय में फिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से वार्ता की थी।

    रेल मंत्री ने यात्रियों की परेशानी का संज्ञान लिया और ट्रेन का संचालन 21 दिन बाद गुरुवार को सुबह मेरठ से शुरू हो गया। इस ट्रेन का प्राइमरी मेंटीनेंस लखनऊ और सेकेंडरी मेंटीनेंस मेरठ में होगा।

    यात्रियों से भरी रही ट्रेन

    राज्यरानी एक्सप्रेस के संचालन को हरी झंडी आठ अप्रैल को रात में दी गई। नौ अप्रैल को इसमें रिजर्वेशन आरंभ हुआ। गुरुवार को ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़ी हुई तो टिकट लेने के लिए काउंटर पर लंबी लाइन थी। पूरी ट्रेन फुल नजर आई। वहीं प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी लखनऊ जाने वाली वंदेभारत में अधिकांश सीटें खाली थीं।

    कई दिनों लखनऊ जाने के लिए नौचंदी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन की कोशिश कर रहा था। लेकिन वेटिंग दर्शा रहा था। कल जब राज्यरानी चलने की सूचना अखबारों में पढ़ी तो इसमें रिजर्वेशन कराया। हम छात्रों के लिए यह ट्रेन सबसे अच्छी है। कई बार एक दो बार इस ट्रेन से आना जाना हो जाता है। - मयंक, वेटनरी कालेज, मोदीपुरम

    निजी कंपनी में सेल्स मैनेजर हूं। अक्सर बरेली, मुरादाबाद, शाहजहांपुर और लखनऊ आना जाना होता है। जबसे यह ट्रेन निरस्त थी रोडवेज बस से सफर करना पड़ा रहा था। किराया अधिक लगने के बावजूद परेशानी उठानी पड़ रही थी। सबसे मुख्य बात यह है कि अक्सर इस ट्रेन को जब तक रेलवे निरस्त कर देता है। - अनुज शर्मा, आदर्श नगर

    कामकाज के सिलसिले में अक्सर लखनऊ आना-जाना होता है। कई दिन से अपने भाई सुभाष गोस्वामी के साथ जाने को सोच रहा था, कल ही पता चला ट्रेन रीस्टोर हो गई है। मध्यम वर्ग के लिए मेरठ से लखनऊ के लिए नौचंदी और राज्यरानी ट्रेन ही हैं। इनको निरस्त करने से आम यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। -दिनेश गोस्वामी, पांडव नगर

    काम कानपुर में चल रहा है रद्द कर दी लखनऊ तक जाने वाली ट्रेन। आप देख रहे हैं ट्रेन में कितने यात्री हैं। वह भी तब जब एक दिन पहले इसके चलने की सूचना मिली है। -अभिषेक श्रीवास्तव, मेडिकल