Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Raj Singh Dungarpur Trophy: राजस्थान बना विजेता, विदर्भ को आठ विकेट से हराया

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Mon, 22 May 2023 01:18 PM (IST)

    मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर विदर्भ की टीम ने राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर 137 रन की लीड ले थी। विदर्भ ने आज 5 विकेट पर 265 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

    Hero Image
    Raj Singh Dungarpur Trophy: राजस्थान बना विजेता, विदर्भ को आठ विकेट से हराया

    जागरण संवाददाता, मेरठ : भामाशाह पार्क क्रिकेट स्टेडियम में अंडर- 14 राजसिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्राफी के फाइनल में राजस्थान ने विदर्भ को आठ विकेट से हरा दिया। राजस्थान के बल्लेबाज शिफान खान (101) ने टूर्नामेंट का चौथा शतक लगाया।

    मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर विदर्भ की टीम ने राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर 137 रन की लीड ले थी। विदर्भ ने आज 5 विकेट पर 265 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान को मैच जीतने को 180 रन का लक्ष्य दिया। इसे राजस्थान की टीम ने आसानी से दो विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।

    राजस्थान को आल आउट करने पर ही जीत सकती थी विदर्भ की टीम

    सोमवार को विदर्भ का प्रयास लीड को और बढ़ाकर राजस्थान को आल आउट करने पर था, क्योंकि पहली पारी के आधार पर राजस्थान की बढ़त थी। इसी कारण 179 रन बनाकर उन्होंने पारी घोषित की थी, लेकिन राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कर विदर्भ के मंसूबों पर पानी फेर दिया।