Raj Singh Dungarpur Trophy: राजस्थान बना विजेता, विदर्भ को आठ विकेट से हराया
मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर विदर्भ की टीम ने राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर 137 रन की लीड ले थी। विदर्भ ने आज 5 विकेट पर 265 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
जागरण संवाददाता, मेरठ : भामाशाह पार्क क्रिकेट स्टेडियम में अंडर- 14 राजसिंह डूंगरपुर क्रिकेट ट्राफी के फाइनल में राजस्थान ने विदर्भ को आठ विकेट से हरा दिया। राजस्थान के बल्लेबाज शिफान खान (101) ने टूर्नामेंट का चौथा शतक लगाया।
मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर विदर्भ की टीम ने राजस्थान के खिलाफ दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर 137 रन की लीड ले थी। विदर्भ ने आज 5 विकेट पर 265 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
राजस्थान को मैच जीतने को 180 रन का लक्ष्य दिया। इसे राजस्थान की टीम ने आसानी से दो विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।
राजस्थान को आल आउट करने पर ही जीत सकती थी विदर्भ की टीम
सोमवार को विदर्भ का प्रयास लीड को और बढ़ाकर राजस्थान को आल आउट करने पर था, क्योंकि पहली पारी के आधार पर राजस्थान की बढ़त थी। इसी कारण 179 रन बनाकर उन्होंने पारी घोषित की थी, लेकिन राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कर विदर्भ के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।